शेयर मार्किट कैसे सीखे?-मेरा secret method प्रो बना देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शेयर मार्किट कैसे सीखे?

आज के दिन हर कोई शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते हैं, और देश के ग्रोथ में भाग लेकर अपना वेल्थ बढ़ाना चाहते हैं, लाखो करोड़ो कमाना चाहते हैं। आज इस लेख में मै वही घिषि-पिटे स्टेप्स नहीं बताऊंगा, बल्कि में अपना खुद का एक्सपीरियंस शेयर करूँगा की मैं एक beginner होके भी शेयर मार्किट कैसे सीखा और आप भी शेयर मार्किट कैसे सीखे?

मैंने शेयर मार्किट सीखना इस अप्प से सुरु किया, और सिर्फ 6 महीने में मैंने पूरा शेयर मार्किट सिख लिया। अब आपको कही और जाने की ज़रूत नहीं हैं, क्युकी अब आप सिर्फ इस एक अप्प से पूरा बेसिक से एडवांस तक शेयर मार्किट सिख सकते हैं, और मैंने भी यही से सीखा हैं। अप्प का नाम हैं Zerodha varsity.

इस अप्प का खास बात यह है की यह अप्प बिलकुल फ्री है, आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में पढ़ सकते हैं, यह अप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा, और इसमें आपको chapter wise सबकुछ सिखाया गया हैं, जैसे की शेयर मार्किट क्या हैं? कैसे निवेश करे और गलती से कैसे बचे इत्यादि। इस अप्प से शेयर मार्किट सिखने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता हैं।

शेयर मार्किट कैसे सीखे?
zerodha varsity app शेयर मार्किट सिखने के लिए

शेयर मार्केट मे एक्सपर्ट बने? 4 Steps secret method

शेयर मार्किट कैसे सीखे?
शेयर मार्केट मे एक्सपर्ट कैसे बने, शेयर मार्किट कैसे सीखे?

सम्राट इन्वेस्टर बना देगा यह 6 आसान आदते। expert habits.

Step 1 – Start small

दोस्तों, मेरा बात माने तो शेयर मार्किट सुरु करने का कोई सही समय नहीं होता, अगर आप सोच रहे हैं, की पहले सीखकर फिर निवेश करेंगे तो वो दिन कभी नहीं आएगा, जब तक आप प्रैक्टिकल नहीं करेंगे तब तक आप नहीं सिख पाएंगे, मैंने भी ऐसे ही सीखा हैं शेयर मार्किट।

इसीलिए सबसे पहले आप एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवा ले, और इन्वेस्टिंग सुरु करे, और ध्यान रहे की सुरवात में आपको नुकसान हो सकता हैं, इसीलिए जितना कम हो सके, और जो पैसा आपको खोने का डर न हो, उतने पैसे से एक अच्छे फंडामेंटल वाले लार्ज कैप शेयर में कम से कम 6 महीने के लिए निवेश करे, इससे आपके पैसे खोने के चान्सेस कम हो जायेंगे।

आपके लिए मैंने डीमैट अकाउंट खोलने से लेकर इन्वेस्टिंग तक एक गाइड लिखा हैं, आप उसे यहाँ पढ़ सकते हैं,(डीमैट अकाउंट) मैं खुद zerodha इस्तेमाल करता हु निवेश के लिए, अगर आपको भी zerodha ठीक लगे तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कोई और अप्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (शेयर मार्किट कैसे सीखे)

Step 2 – Gather basic knowledge

अब शेयर मार्किट में निवेश करने के बाद आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस आ गया होगा, अगर आप एक अच्छा शेयर में निवेश किये होंगे तो आपको थोड़ा प्रॉफिट भी हो रहा होगा। अब आप धीरे-धीरे शेयर मार्किट के बेसिक्स के बारे में जानना सुरु करे, हर एक चीज को बारीकी से समझे, शेयर का टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे, शेयर मार्किट कैसे काम करता हैं, आपका पैसा ऊपर निचे क्यों होता हैं, सब कुछ एकदम बारीकी से सीखे।

फंडामेंटल एनालिसिस एक्सपर्ट की तरह करना सीखे ।

शेयर मार्किट के बारे में सिखने के लिए आप ऊपर दिए गए फ्री अप्प को डाउनलोड करके सिख सकते हैं, या फिर हमारे वेबसाइट से भी सिख सकते हैं, या आप youtube, courses,books से भी सिख सकते हैं। अगर आपके पास courses में इन्वेस्ट करने के पैसे हैं, और आप शेयर मार्किट में करियर बनाना चाहते हैं,तो आप कोर्स से सिख सकते हैं कोर्स करना आपके लिए अच्छा हो सकता हैं।

youtube channel

यह 4 चैनल मैं फॉलो करता हु अगर आप चाहे तो फॉलो कर सकते हैं:

इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको शेयर मार्किट का बेसिक नॉलेज हो जायेगा इसके बाद आप अपना डिटेल्ड एनालिसिस शुरू करे।

Step 3 – Start detailed analysis

शेयर मार्किट सिखने में यह स्टेप सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं, अगर आप एक बड़ा निवेशक बनना चाहते हैं। दोस्तों, अब तक आपने शेयर मार्किट के बेसिक नॉलेज को समझ लिया होगा, अब अगर यहाँ से आप बड़ा कामना चाहते हैं, तो आपको डिटेल्ड fundamental, technical analysis करना सीखना होगा, जैसे की कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ? कंपनी के बैलेंस शीट को कैसे पड़ा जाता हैं? फंडामेंटल एनालिसिस के ratios क्या क्या हैं, आपको सब समझना पड़ेगा।

इसे सिखने के लिए आप ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल से सिख सकते हैं, या हमारे वेबसाइट से भी सिख सकते हैं। सिखने के बाद आपको जितना ज्यादा हो सके कमपनी के चार्ट को देखना होगा समझना होगा, कंपनी के balance sheet को पढ़े, कंपनी के इंटरव्यूज देखे, इससे आपको कंपनी का बिज़नेस समझ में आएगा, और आपको एक अच्छा कंपनी चुनने में मदद मिलेगा। (शेयर मार्किट कैसे सीखे?)

Best website for share analysis.

यह कुछ वेबसाइट हैं जो मैं फॉलो करता हूँ:

1.screener.in

इस वेबसाइट से आप किसी भी शेयर का फंडामेंटल्स, बैलेंस शीट, एनुअल रिपोर्ट, इयरली रिपोर्ट, कौन कौन से बड़े इन्वेस्टर इनवेस्टेड हैं सब कुछ देख सकेंगे, आपको इस वेबसाइट से फंडामेंटल एनालिसिस करने में आसानी होगा।

2.ticker.finology.in

अगर आप कसीस बैंक शेयर में निवेश करते हैं तो, मेरे हिसाब से यह वेबसाइट सबसे अच्छा हैं, क्युकी बैंक शेयर के लिए फंडामेंटल एनालिसिस थोड़ा सा अलग होता हैं, बैंक शेयर्स में कुछ जरूरी रशस होते हैं जो देखना होता हैं, और वो ज़रूरी रशस आपको इस वेबसाइट में मिलेगा।

3.tickertape.in

इस वेबसाइट में भी आपको सबकुछ देखनेको मिलेगा, पर इस वेबसाइट का खास बात यह हैं की, यहाँ एक्सपर्ट्स किसी शेयर का forecast देते हैं, मतलब शेयर को खरीदना चाहिए या नहीं, फिर भी मई कहूंगा निवेश करने से पहले आप अपना रिसर्च खुद करे वर्ण नुक्सान हो सकता हैं।

4.moneycontrol.com

इस वेबसाइट का खास बात यह हैं की, यहाँ आपको हर रोज के bulk और block deals देखने को मिल जायेंगे, मतलब किसि शेयर में हर रोज, कौन से बड़े इन्वेस्टर कितने पैसे निवेश कर रहे हैं, और कौन से शेयर में निवेश कर रहे हैं, वह खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं यह भी आपको दिख जायेगा, इसीलिए मैं इस वेबसाइट को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता हु ।

Step 4 – Start investing

दोस्तों, मेरा माने तो यह 3 स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको इतना समझ आ जायेगा की क्या शेयर मार्किट आपके लिए सही हैं या नहीं? आपमें इतना कॉन्फिडेंस आ जायेगा की अब आप एक अच्छा कंपनी खुद से चुन सकेंगे। और अगर आपके पास समय की कमी हो, और आपके पास पैसा हो तो आप एक अच्छा SEBI Registered फाइनेंसियल एडवाइजर भी रख सकते हैं, जो आपको सही शेयर चुनने में मदद करेगा, और आपके रिस्क को अच्छे से मैनेज करेगा।

अब बस आपको अपने छमता के अनुसार अच्छे स्टॉक में निवेश करना हैं। और अपने शेयर मार्किट जर्नी को एन्जॉय करना हैं। पर ध्यान रहे की सिखने का कोई अंत नहीं होता इसीलिए अब भी आपको सीखते रहना होगा, जिससे आप शेयर मार्किट में नए-नए oppertunities को ढूंढ पाएंगे, अपने रिस्क को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे, और अच्छा प्रॉफिट कमा पाएंगे। (शेयर मार्किट कैसे सीखे?)

निष्कर्ष (शेयर मार्किट कैसे सीखे )

दोस्तों, इस लेख में हमने देखा की आप 4 आसान स्टेप्स में शेयर मार्किट कैसे सिख सकते है, शेयर मार्किट का एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं। शेयर मार्किट में अनगिनत पैसा हैं, बस आपको सही से सीखकर इसमें निवेश करने की अवसक्ता हैं, अगर आप बिना सीखे बड़ा पैसा निवेश करते हैं तो आपको 100% नुकसान होगा। और आप कभी भी एक सफल निवेशक नहीं बन पाएंगे।

शेयर मार्किट में पैसा तो बहुत हैं, पर साथ ही रिस्क भी बहुत हैं, यह लेख हमने सिर्फ सिखने के लिए लिखा हैं, आप इस लेख से सिख सकते हैं, पर कोई निवेश का निर्णय न ले, कोई भी निवेश से पहले अपना रिसर्च खुद करे और, अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले। अंत में आप हमेशा सीखते रहे इससे आप मार्किट में नए नए oppertunities का लाभ उठा पाएंगे।

Similar Posts

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *