शेयर मार्किट क्या हैं ?-12 रूपए का निवेश बना 673 करोड़
शेयर मार्किट क्या हैं? इन हिंदी
दोस्तों, मुझे पता हैं की आप शेयर मार्किट में बिलकुल नए हैं, और आप बिलकुल शुरवात से जानना चाहते है की आखिर शेयर मार्किट क्या हैं ? क्युकी शेयर मार्किट एक ऐसा कुआ हैं जहा पैसा कभी ख़त्म नहीं होता। अगर आप 1999 में टाइटन के शेयर में सिर्फ 10 हज़ार रूपए निवेश करते तो आज 2024 में वो निवेश लगभग 83 लाख रूपए होते, साथ में आपको डिविडेंड का अलग से पैसा मिलता।
यह हैं शेयर मार्किट का पावर, इसीलिए आपका शेयर मार्किट सीखना बहुत जरूरी हैं। आप इस लेख को पूरा पढ़े इसमें हमने शुरवात से लेकर आखिर तक आपके बारे में ध्यान रखते हुए लिखा हैं। ताकि आपको समझने में आसानी हो।
शेयर मार्किट एक इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार हैं, जहा कंपनी के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं, यहाँ आप शेयर खरीद या बेचकर पैसा कमाते है। यह एक आम बाज़ार के तरह ही हैं, जहा खरीदने और बेचने वाले एक दूसरे के साथ मिलकर मोल-भाव करके अपना सौदा पक्का करते हैं। शेयर के खरीदने और बेचने को हम ट्रेडिंग भी कहते हैं।
किसी भी कंपनी का शेयर NSE(नाशनाल स्टॉक एक्सचेंज ) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टेड होता हैं। आपको बता दे की आप बाज़ार में कंपनी के शेयर के अलावा, आप गोल्ड,सिल्वर(Commodities), कॉइन में भी निवेश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
शेयर क्या है ?
दोस्तों, आपको यह तो पता चल गया की, शेयर मार्किट क्या हैं? अब आप यह पूछेंगे की शेयर क्या होता हैं ?
किसी भी कंपनी का शेयर एक प्रकार का हिस्सेदारी है, जिसे आप पैसे देकर खरीदते हैं, और शेयर खरीदने पर आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। जिसके चलते अगर कंपनी को मुनाफा होता है, तो आपका पैसा, यानि की आपका निवेश (share) का मूलय बी बढ़ता हैं, और अगर कंपनी को नुकसान होता हैं तो आपके पैसो का भी नुकसान होता है।
उदहारण के तौर पर अगर मैं एक कंपनी खोलता हु, उस कंपनी का मालिक मैं हु। और, अगर आपको मेरा कंपनी अच्छा लगता है, तो आप मुझे कहते है की मैं आपके कंपनी का हिस्सेदार(partner) बनना चाहता हु, तो मैं आपको कंपनी का शेयर दूंगा, और आप कानूनी तौर पर कंपनी के हिस्सेदार बन जाओगे।
आपके जानकारी के लिए बता दे की, 1996 के पहले शेयर का आदान- प्रदान कागज में होता था, पर अब ऑनलाइन होता हैं। 1996 में SEBI ने डीमैट अकाउंट का निर्माण किया जिसके चलते आज शेयर का आदान प्रदान ऑनलाइन होता है। (शेयर मार्किट क्या हैं ?)
क्या शेयर मार्किट सुरक्षित है?
दोस्तों, अगर आप शेयर मार्किट के बारे में पहले सुने हैं, तो आप यह भी सुने होंगे की शेयर मार्किट एक जुआ हैं, पर आपको बता दे की ऐसा कुछ नहीं हैं, शेयर मार्किट को जुवा वही लोग समझते हैं, जो बिना सीखे अँधा निवेश करते हैं और रातो रात आमिर होना चाहते है। वह अपना रिस्क अच्छे से मैनेज नहीं करते और फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी नहीं करते।
अगर आप शेयर मार्किट को अच्छे से सिखर निवेश करते हैं तो आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता। और आगे चलकर आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं।
शेयर मार्किट में कितना पैसा है ?
दोस्तों, शेयर मार्किट में अनगिनत पैसे है, आप पैसा कमाते-कमाते बूढ़ा हो जायेंगे पर यहाँ पैसा ख़तम नहीं होगा। शेयर मार्किट में पैसो का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की दुनिया में जितने भी बड़े अमीर आदमी बने है वो सभी शेयर मार्किट में निवेश किये हैं।
चाहे वो मशहूर निवेशक चंद्रकांत संपथ जी हो, या फिर राकेश झुनझुनवाला या राधाकिशन दामनी, सभी लोग शेयर मार्किट से ही अमीर बने है, और यहाँ तक की आप जो पैसा बैंक में जमा करते हैं वो पैसा भी बैंक शेयर मार्किट में निवेश करता हैं, जिसे हम म्यूच्यूअल फंड्स या DII के नाम से जानते हैं।(शेयर मार्किट क्या हैं ?)
शेयर मार्किट कैसे काम करता है?
दोस्तों, अपने यह तो समझ लिया की शेयर बाज़ार क्या होता हैं? सुरक्षित हैं या नहीं, अब जाने शेयर मार्किट कैसे काम करता हैं ?
शेयर बाज़ार एक आम बाज़ार के तरह ही काम करता हैं, उदहारण के तौर पर, अगर आप किसी दुकान में सब्जी खरीदने जाते हैं, तो आप हो गए खरीददार और दुकानदार हो गया विक्रेता, अब दुकानदार एक मूलय बोलेगा और आप एक मूलय बोलेंगे, और आखिर कार मोल- भाव के बाद दोनों की सहमति से आप सब्जी खरीद लेंगे, अब सब्जी का मालिक आप हैं।
इसी को अब शेयर बाज़ार से जोड़कर देखे तो, आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने जाते हैं, तो दूसरे तरफ कोई आपको कंपनी का शेयर बेचने के लिए तैयार हैं, अगर मोल- भाव के बाद दोनों का मूलय एक रहा तो वो शेयर बिक जायेगा और वो शेयर अब आपका हो जायेगा।
readers blog by TOI के इस लेख में बताया गया हैं,की क्यों आपको ट्रेडिंग के बजाय निवेश करना चाहिए, अगर आप जानना चाहते तो लिंक में क्लिक करके जान सकते हैं।(शेयर मार्किट क्या हैं ?)
शेयर मार्किट में कैसे निवेश करे ?
दोस्तों, आपने जाना की शेयर मार्किट क्या होता हैं? और काम कैसे करता हैं? अब इसी से जुड़ा एक सवाल यह है की शेयर में निवेश कैसे करे?
आपको बता दे की, जैसे आप बैंक में अपना खता खुलवाते हैं, उसी तरह शेयर मार्किट में निवेश करके शेयर खरदीने या बेचने के लिए आपको किसी के पास जाना नहीं होगा। बस आपको घर बैठे एक अच्छे online broker के पास अपना एक ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना होगा। और उसके बाद आप आसानी से शेयर खरीद या बेच सकते हैं।
डीमैट अकाउंट में शेयर का खरीदारी या बिक्री अपने आप होता हैं, इसके पीछे दो सरकारी कंपनी CDSL और NSDL काम करता हैं, और आपके शेयर का खरीद- बिक्री भी यही दो कम्पन्यिया करता हैं।(शेयर मार्किट क्या हैं ?)
शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमाए?
दोस्तों, शेयर मार्किट में आप ट्रेडिंग करके या फिर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर आप 1 दिन, या 1 महीने में पैसा कामना चाहते है, तो आप ट्रेडिंग कर सकते हैं, और अगर आपके पास ज्यादा समय हैं, तो आप लॉन्ग टर्म निवेश करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
एक बात आपको बता दे की ट्रेडिंग कई प्रकार के होते हैं, और ट्रेडिंग में ज्यादा रिस्क होता हैं, पर अगर आप अच्छी रणनीति से ट्रेडिंग करते हैं तो आप अपने रिस्क को मैनेज कर सकते हैं, वही पर ट्रेडिंग के मुकाबले इन्वेस्टिंग में रिस्क कम होता हैं, आप यहाँ पर कंपनी के बिज़नेस को समझ के लम्बे समय के लिए कंपनी में निवेश करते हैं। कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने से आपको मुनाफा होता हैं।
शेयर मार्किट के फायदे और नुकशान (रिस्क)
दोस्तों, शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको मार्किट के फायदे, और नुकसान (रिस्क) का जानना बहुत जरूरी हैं, आपको बता दे की मार्किट में जितना फायदा हैं उतना ही नुकसान और रिस्क भी हैं।
शेयर मार्किट के फायदे
- महंगाई से बच सकते हैं
- निवेश मूलय में तेजी से मुनाफा होता हैं
- कम मूलय निवेश करके बड़ा पैसा बना सकते हैं
- डिविडेंड (एक्स्ट्रा पैसा) और बोनस का लाभ मिलता हैं
- देश के विकाश में भाग ले सकते हैं
- अपने फ्यूचर और बच्चो के भबिष्य के लिए निवेश
शेयर मार्किट में रिस्क और नुक्सान
- शेयर प्राइस ऊपर निचे जाने से आपका नुक्सान हो सकता हैं
- कंपनी का घाटा होने से आपका भी घाटा होगा
- ग्लोबल क्राइसिस जैसे की महामारी (corona), विश्व युद्ध (russia-ukrain war) होने से मार्किट क्रैश हो सकता हैं
- सरकरी नियम के बदलने से मार्किट में गिरावट देखने को मिल सकता हैं
- pump and dump होता हैं, जिसमे छोटे निवेशकों को लालच दिखाकर फ्रॉड किया जाता हैं
- इकनोमिक फैक्टर्स जैसे की इन्फ्लेशन का बढ़ना और जीडीपी में गड़बड़ होने से भी मार्किट में मनदी आ सकता हैं
- बिना सीखे गलत शेयर में निवेश करने से आपका पैसा पूरा डूब जायेगा
शेयर मार्किट से जुड़े जरूरी शब्दकोष
- share/stock
किसी भी कंपनी का शेयर एक प्रकार का हिस्सेदारी है, जिसे आप पैसे देकर खरीदते हैं, और शेयर खरीदने पर आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। - stock exchange
स्टॉक एक्सचेंज एक आम बाज़ार के तरह ही होता हैं, इसे आप शेयर बाज़ार के किराने की दुकान समझ सकते हैं जहा आपका शेयर की खरीद या बिक्री होता हैं। भारत में सिर्फ दो स्टॉक एक्सचैंजेस हैं NSE(national stock exchange), BSE(bombay stock exchange) - demat account
जैसे आप बैंक में अपना पैसा रखते हैं, वैसे ही डीमैट अकाउंट एक बैंक के तरह ही हैं जहा आप अपने कंपनी के शेयर को रखते हैं। - broker
ब्रोकर एक बिच का रास्ता हैं, अगर आप कोई भी खरीद या बिक्री करते हैं, तो आपको स्टॉक एक्सचेंज के पास नहीं जाना पड़ता, आपके खरीद या बिक्री का आर्डर ब्रोकर के जरिये स्टॉक एक्सचेंज के पास पहुंच जाता हैं। - brokerage
ब्रोकर आपके शेयर की खरीद या बिक्री के आर्डर को स्टॉक एक्सचेंज तक पहुंचाने के लिए एक fees लेता हैं जिसे हम ब्रोकरेज कहते हैं। - bull market
बुल मार्केट तब होता है जब स्टॉक मूल्य बढ़ते हैं और निवेशक सकारात्मक होते हैं, उम्मीद रखते हैं कि आगे भी मूल्य बढ़ेगा। इस समय में सामान्यत: आर्थिक विकास होता है और बाजार में सकारात्मकता दिखाई देती है। - bear market
बियर मार्केट तब होता है जब स्टॉक मूल्य घटने लगते हैं और निवेशक नकारात्मक भावना में होते हैं, सोच कर कि मूल्य और नीचे जा सकती हैं। इस समय में सामान्यत: आर्थिक मंदी होती है और बाजार में नकारात्मकता दिखाई देती है। - index
शेयर मार्किट में इंडेक्स गिने चुने अच्छे स्टॉक्स का group हैं, इंडेक्स पुरे शेयर मार्किट के परफॉरमेंस को दर्शाता हैं। भारत में दो इंडेक्स हैं Nifty 50( इसमें भारत के टॉप 50 कंपनी लिस्टेड हैं ), Sensex( इसमें भरते के टॉप 30 कंपनी लिस्टेड हैं ) - market cap
मार्केट कैप (Market cap) एक कंपनी के सभी उपलब्ध शेयर्स की कुल मूल्य है, जो शेयर कीमत से मिलाकर निकाली जाती है। यह कंपनी के valuation को दर्शाता हैं। - IPO (initial public offer)
IPO एक प्रोसेस हैं जिसमे एक प्राइवेट कंपनी पहली बार शेयर मार्किट में लिस्ट होता हैं, जिसके बाद वो प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो जाता हैं। - bull and bear
शेयर मार्किट में बूल उन्हें कहते हैं जो लोग शेयर मार्किट को लेकर पॉजिटिव रहते हैं, जिन्हे लगता हैं की शेयर मार्किट का प्राइस बढ़ेगा, शेयर मार्किट में बेयर वो लोग होते हैं, जो शेयर मार्किट को लेकर नेगेटिव होते हैं, उन्हें लगता हैं की शेयर मार्किट का प्राइस गिरेगा। - portfolio
पोर्टफोलियो एक निवेशक के सभी लिए हुए स्टॉक्स का ग्रुप होता हैं, अगर आप 10 स्टॉक में निवेश करते हैं तो उस 10 स्टॉक्स को इक्कठे पोर्टफोलियो कहा जायेगा।
निष्कर्ष (शेयर मार्किट क्या हैं?)
शेयर मार्किट एक ऐसा जगह हैं जहा कामने के लिए पैसा तो बहुत हैं, अगर आप सही तरीके से सिख के इसमें अपना पैसा निवेश करैत हैं तो आपको मुनाफा होगा और अगर आप इस बिना सीखे अँधा पैसा निवेश करते हैं तो आपका नुकसान होने से कोई नहीं रोक सकता।
शेयर मार्किट के फायदे के साथ साथ नुक्सान भी हैं, इसीलिए सोच समझ कर अपना पैसा निवेश करे, और हाँ हमने यह लेख सिर्फ सिखने के लिए लिखा हैं, इसीलिए इस लेख को पढ़कर कोई भी निवेश का निर्णय न ले, हम शेयर मार्किट के टिप्स नहीं शेयर करते। निवेश करने से पहले अपना रिसर्च खुद करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।