शेयर मार्किट बिकुल सहि हैं पैसा लगाना, और होगा यह 6 बड़े फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप शेयर मार्किट के बारे में अभी अभी सुने हैं और आपको यह नहीं पता की क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नहीं ? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। वैसे तो शेयर मार्किट में पैसा लगाना बिलकुल सही है, पर आपके लिए सही हैं या नहीं, और साथ ही साथ शेयर मार्किट में निवेश के क्या क्या फायदे हैं, आज हम इस लेख में जानेंगे।

इस लेख को ध्यान से पढ़े और हमें बताये की यह लेख आपको कैसा लगा।

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ?

दोस्तों, अगर आप महंगाई से बचना चाहते हैं, और एक calculated risk लेकर, बाज़ार को अच्छे से समझकर शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए शेयर मार्किट में पैसा लगाना बिलकुल सही हैं, पर अगर आप एक जुआरी के तरह निवेश करते हैं तो शेयर बाज़ार आपके लिए जुआ भी शाबित हो सकता हैं।

आपको बता दे की, शेयर बाज़ार में पैसा लगाना एक बेहतर निवेश समझा जाता है, यहाँ आप कम से कम पैसे से निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पर ध्यान रहे की शेयर मार्किट जोखिमों से भरा हुआ होता हैं, इसीलिए निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करे और, एक अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

शेयर मार्किट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं।

शेयर मार्किट कैसे सीखे?

जुआरी के लक्छण जो आपमें नहीं होना चाहिए।

क्या शेयर बाज़ार पैसा कमाने के लिए अच्छा है / फायदे क्या-क्या हैं ?

दोस्तों, आपने यह तो जान लिया की क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नहीं? अब आपको बता दें की शेयर मार्किट में निवेश करने से आपको बहुत सारे लाभ हो सकते है, जैसे:

  • महंगाई से बच सकते है।
  • हर रोज अच्छा कमा सकते हैं
  • अधिक लाभ मिल सकता है।
  • निवेश के मूलय में तेजी से ग्रोथ।
  • डिविडेंड्स का लाभ
  • फाइनेंसियल गोल्स के लिए निवेश।

इसे पढ़े :-

1. महंगाई से बच सकते है।

आपको बता दे की FORBES के इस लेख के हिसाब से (भारत में औसत महंगाई दर है 5.5% हर साल) और, अगर आप बैंक में पैसा जमा करते हैं तो आपको (4% का इंटरेस्ट) मिलता हैं। इससे क्या होगा की समय के साथ साथ आपके पैसे का मूलय 1.5% से घटता जायेगा।

अगर आप वही पैसा (शेयर मार्किट में निवेश करते है तो आपको 12%-15% का इंटरेस्ट हर साल मिलता हैं), मतलब समय के साथ साथ आपके पैसे का मूलय 6%-9% बढ़ता जाता है, इसी तरह आप लम्बे समय के लिए महंगाई से बचे रहते हैं।

2. हर रोज अच्छे पैसा कमा सकते हैं

दोस्तों शेयर मार्किट में पैसा कमाने के बहुत तरीके हैं, उसमे से एक तरीका हैं ट्रेडिंग अगर आप सही से सीखा ट्रेडिंग करते हैं तो आप हर रोज ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह आपके लिए एक रेगुलर इनकम सोर्स बन सकता हैं। (शेयर मार्किट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं )

3. अधिक लाभ मिल सकता है।

दोस्तों, आपको बता दे की अगर आप शेयर मार्किट अच्छे से सीखकर एक स्मार्ट निवेशक की तरह निवेश करते हैं, तो आपको कम पैसो के निवेश से ज्यादा लाभ हो सकता है, आप कम से कम निवेश में भी मोटा पैसा बना सकते हैं। आपको बता दें की शेयर मार्किट में ऐसे भी शेयर हैं जो 500 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया हैं, और अपने निवेशकी को करोडपति बना दिया हैं।

1 लाख का बना 16 करोड़ सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर

4. निवेश के मूलय में तेजी से ग्रोथ।

दोस्तों जैसा की आपने पढ़ा की शेयर मार्किट में ऐसे भी शेयर हैं जो मल्टीबैगर रिटर्न दिया हैं, आपको बता दें की शेयर का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके आप एक अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर चुन सकते हैं, और उसमे लम्बे समय के लिए निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा सकते है, अगर आप बिना सीखे निवेश करते हैं तो आपको नुकशान झेलना पढ़ सकता हैं।

फंडामेंटल एनालिसिस एक्सपर्ट की तरह करना सीखे।

5. डिविडेंड्स, बोनस का लाभ

आपके जानकरी के लिए बता दे की, शेयर में निवेश करने से आपको डिविडेंड्स और बोनस का लाभ मिलता है, डिविडेंड्स एक एक्स्ट्रा income हैं, जो कंपनी आपको पैसे के रूप में हर साल फ्री में देता हैं , बस आपके पास उस कंपनी का शेयर होना चाहिए।

बोनस शेयर भी डिविडेंड्स के तरह ही फ्री में मिलता हैं, बस इसमें आपको पैसा नहीं बल्कि एक्स्ट्रा शेयर मिलता हैं, जितना ज्यादा शेयर उतना ज्यादा लाभ। मतलब अगर आप 1 शेयर लेते हैं तो बोनस के बाद आपका 1 शेयर 10 भी हो सकता हैं, और 100 भी हो सकता हैं, वो भी फ्री में।

इसे पढ़े:-

1 शेयर बना 590490 शेयर सबसे ज्यादा बोनस देने वाला कंपनी

6.फाइनेंसियल गोल्स के लिए निवेश।

दोस्तों, हम सबके जिंदगी में एक बड़ा लक्षय होता हैं, जैसे की किसी को अपना खुदका घर चाहिए तो किसी को बांग्ला और गाड़ी, या फिर कोई अपने बच्चे के लिए अच्छा शिक्षा, शेयर मार्किट एक ऐसा जगह हैं जहा आपका हर लक्ष्य पूरा हो सकता है, बस आपको ध्यान से और धर्य से निवेश करना होगा।

शेयर मार्किट से कितना रिटर्न मिलता हैं?

दोस्तों, आपने यह तो जान लिया की, क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है । पर अब सवाल यह आता हैं की क्यों, हमें शेयर मार्किट में ही पैसा लगाना चाहिए। अगर आप inflation( महंगाई दर) से बचना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्किट में ही निवेश करना होगा।

financial express के इस आर्टिकल के हिसाब से, पिछले 20 सालो में इक्विटी मार्किट ने 17.2% का औसत रिटर्न हर साल दिया हैं, और हर asset classes(gold, real estate, silver, commodities) से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। यह चार्ट आपको अच्छे से समझने में हेल्प करेगा।

क्या शेयर मार्किट में पैसा लगाना सही हैं?
India’s average equity return for 20 years. Source: Funds India Wealth Conversation Report June 2023. Returns as on May 31, 2023.

दोस्तों, यह बात तो आप सभी मानते है की शेयर मार्किट जितना पैसा और कही नहीं हैं, चाहे वो मशहूर निवेशक चंद्रकांत संपथ जी हो, या राकेश झुंझुनवाला,या फिर हर्षद मेहता। आप जितने भी अमीर नाम सुनेंगे हर कोई छोटा पैसा निवेश करके ही आज अमीर बना हैं।

शेयर मार्किट के जोखिम ?

दोस्तों, अपने यह तो जान लिया की शेयर मार्किट में पैसा लगाना सही हैं या नहीं? और यह भी जान लिया की शेयर में निवेश के फायदे क्या क्या हैं, पर जहा जितना पैसा वह उतना ही रिस्क होता हैं, आये जानते है शेयर मार्किट से जुड़े तमाम जोखिमों के बाड़े में।

शेयर मार्किट ने जहा एक तरफ निवेशकों को पैसा दिया हैं, वही दूसरे तरफ निवेशकों को कंगाल भी बनाया हैं, जहा एक तरफ राधाकिसन दामनी, झुनझुनवाला जैसे बड़े बड़े दिग्गज निवेशक पैदा किये हैं, वही दूसरी तरफ अनिल अम्बानी जैसे लोग भी हैं जो अपना पैसा गवाए बैठे हैं।

शेयर मार्किट में जोखिम बहुत होता हैं, यहाँ ज्यादा तर लोग बिना सीखे आते हैं और अपना पैसा गवा देते हैं, वो रातो रात करोड़पति होना चाहते हैं। जो की कभी नहीं हो सकता, अगर आप भी बिना सोचे समझे पैसा निवेश करते हैं, तो आप कभी भी एक अच्छा निवेशक नहीं बन पाएंगे और, आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने देखा की क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या गलत ? अगर हाँ तो क्यों सही हैं। आपको बता दे की शेयर मार्किट में पैसा बहुत हैं, और साथ ही साथ जोखिम भी, शेयर मार्किट ने पिछले 20 सालो में हर asset classes से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। फिर भी यहाँ ज्यादा तर लोग अपना पैसा गवा देते हैं और बाद में कहते हैं की शेयर मार्किट बेकार है, पर ऐसा बिलकुल नहीं हैं क्यों की वो लोग बिना सीखे अँधा निवेश करते हैं।

पर आपको ऐसा नहीं करना है, आप अच्छे से सीखे फिर निवेश करे, ऐसा करने से आपको आमिर बनने से कोई नहीं रोक सकता और हाँ, यह लेख हमने सिर्फ सिखने के लिए लिखा है, आप यहाँ से सिख ले सकते हैं पर इस लेख को पढ़कर कोई भी निवेश न करे, हम कोई भी टिप्स नहीं देते, अगर आपको फिर भी निवेश करना है तो आप अपना रिसर्च खुद करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *