Beginners: शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, आपने अपने दोस्त या रिश्तेदार को देखा होगा की शेयर मार्किट में निवेश करके पैसा कमा रहे हैं, ऐसे में आप भी शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते हैं, पर आपको यह नहीं पता की आप जैसे एक नए निवेशक को शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।

आपको इस लेख में हम बताएँगे की आप अपने अनुसार शेयर मार्किट में कितने पैसे से शुरवात कर सकते हैं और कहा निवेश करने से सबसे ज्यादा मुनाफा होगा, इस लेख को ध्यान से पढ़िए और हमे कमेंट करके बताये की यह लेख आपको कैसा लगा।

शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए?

शेयर मार्किट में निवेश का कोई निर्धारित मूलय नहीं हैं, आप जितना चाहे उतने पैसे से सुरु कर सकते हैं, पर अगर आप नए हैं, तो आपको 100 रूपए से निवेश सुरु करना चाहिए, और अगर आप ट्रेडिंग में निवेश करते हैं, तो आपको 5000 रूपए से सुरु कर सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें की मैंने 100 रूपए इसीलिए कहा क्युकी, मेरे ख्याल से आप अभी शेयर मार्किट में नए है, और अभी आपको शेयर मार्किट के बारे में उतना अच्छा जानकारी नहीं होगा, इसीलिए कम पैसो से शुरवात करना ही बेहतर हैं, क्युकी सुरु-सुरु में आपको 10 में से 9 बार नुक्सान ही होगा।

एक और बात आपको बता दें की शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको किसी कंपनी का काम से काम एक शेयर खरीदना होगा, ऐसे में अगर आप किसी अच्छे कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं और उस कंपनी के 1 यर का मूलय 500 रूपए होता हैं तो आपको 500 रूपए निवेश करने होंगे। आपको बता दें की शेयर का मूलय ज्यादा होने का यह मतलब नहीं की वो शेयर अच्छा होगा, एक अच्छे शेयर की पहचान करने के लिए आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखना होगा।

एक्सपर्ट की तरह फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे।

दोस्तों शेयर मार्किट एक ऐसा जगह हैं, जहा अगर आप बिना सीखे निवेश करते हैं तो आपका नुक्सान होना तय हैं क्युकी, बिना सीखे एक जुआरी ही निवेश करता हैं, जो आपको नहीं करना हैं।

अगर आप शेयर मार्किट सीखना चाहते हैं, तो यह लेख पड़े की शेयर मार्किट क्या हैं? उसके बाद आप यह लेख पड़े की कैसे मैं 4 स्टेप में शेयर मार्किट सीखा?

शेयर मार्किट से पैसा कमाने के तरीके ?

दोस्तों, आपने यह तो समझ लिया की शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए? अब आपको बता दें की शेयर मार्किट से पैसा बहुत तरीको से कमाया जा सकता हैं, एक तो आप शेयर मार्किट में निवेश से कमा सकते हैं मतलब किसी कंपनी के शेयर खरीद कर निवेश कर सकते हैं, या फिर आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

निवेश और ट्रेडिंग में अंतर

दोस्तों शेयर मार्किट में निवेश का मतलब हैं, आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं, जिससे आपको मुनाफा होता हैं, वही ट्रेडिंग में आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर उसी दिन बेच देते हैं, और मुनाफा कमाते हैं, आपको बता दें की निवेश के मुकाबले ट्रेडिंग में ज्यादा रिस्क होता हैं, और SEBI के रिपोर्ट के हिसाब से ट्रेडिंग में 10 में से 9 लोग पैसा गवाह देते हैं। (शेयर मार्किट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं )

आपको बता दें की अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश बनाये रखते हैं तो आपको कम पैसो से बहुत ज्यादा लाभ मिल सकता हैं।

उदहारण के लिए अगर आप 30 साल पहले Motherson Sumi के 1 शेयर में निवेश करते, जिसके लिए आपको सिर्फ 12 रूपए देना होता, और आज 30 साल बाद आपका निवेश राशि होता 673 करोड़ रूपए। अपने देखा की कैसे सिर्फ 12 रूपए के निवेश 673 करोड़ में बदल गया, आपको बता दें की सिर्फ यह ही नहीं शेयर मार्किट में ऐसे बहुत से शेयर हैं जो 500 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया हैं।

सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?

दोस्तों अगर आप शेयर मार्किट में बिलकुल नए हैं, तो आपके लिए सबसे सुरक्षित निवेश होगा म्यूच्यूअल फंड्स क्युकी यहाँ आपका पैसा बिकुल सेफ रहता हैं, इसके अल्वा आप सबसे सुरक्षित शेयर में भी निवेश कर सकते हैं , आपको बता दें की म्यूच्यूअल फण्ड में आपका पैसा फण्ड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता हैं, जो की एक्सपर्ट्स होते हैं, आप म्यूच्यूअल फंड्स में 500 रूपए से भी निवेश सुरु कर सकते हैं।

क्या शेयर मार्किट में निवेश करना सुरक्षित हैं?

Money control के इस लेख में भारत के सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स के लिस्ट दिए गए हैं, आप चाहे तो इसे देख सकते हैं। इसके बाद जब आप शेयर मार्किट को अच्छे से सिख जाये तो आप खुद से अपना निवेश कर सकते हैं, अगर आप बिना सीखे शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो आपका नुक्सान होने से कोई नहीं रोक सकता।

शेयर मार्किट में नुक्सान 6 खतरनाक गलतियों से बचे।

पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

दोस्तों आप शेयर मार्किट में पैसा दो तरीको से निवेश कर सकते हैं, या तो आप SIP के जरिये निवेश कर सकते हैं या फिर LUMPSUM इन्वेस्टमेंट।

दोस्तों sip का मतलब हैं (systematic investment plan), अगर आप एक बार में ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर सकते, तो आप sip के जरिये निवेश कर सकते हैं, आपको बता दें की भारत में ऐसे भी म्यूच्यूअल फंड्स हैं, जो 500 रूपए से भी sip करने का मौका देता हैं, Read more….

दोस्तों, पैसा इन्वेस्ट करने का दूसरा तार्किक हैं, lumpsum इन्वेस्टमेंट। दोस्तों अगर आपके पास अगर एक बार में निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे हैं, जैसे 1 लाख या 5 लाख तो आपके लिए lumpsum निवेश एक अच्छा निवेश हो सकता हैं, lumpsum निवेश के बारे में और जाने Read more…

भारत में कौन सा निवेश सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

दोस्तों, हमने आपको बता दिया की आपको शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए? अब आपको बता दें की भारत में पैसा निवेश करने का बहुत तरीका हैं, जैसे आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं या फिर आप रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकते हैं।

पर आपको बता दें की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा रिटर्न सिर्फ शेयर मार्किट में निवेश से ही बनता हैं। जैसा की हमने ऊपर समझा की कैसे 12 रूपए का निवेश 673 करोड़ हो गया वैसे ही अगर आप शेयर मार्किट को सीखकर एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह निवेश करते हैं तो आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

स्मार्ट इन्वेस्टर बना देगा यह 6 आसान आदते।

निष्कर्ष

दोस्तो, इस लेख में हमने देखा की आपको शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए? आपको बता दें की भारत में निवेश करने के बहुत से तरीके है पर सबसे ज्यादा रिटर्न आपको सिर्फ शेयर मार्किट में ही मिलेगा, अगर आप शेयर मार्किट में बिलकुल नए हैं तो आपके लिए म्यूच्यूअल फंड्स एक अच्छा निवेश हो सकता हैं, अगर आपके पास वक़्त हैं, तो आप शेयर मार्किट को अच्छे से सीखकर खुद निवेश कर सकते हैं।

यह लेख कोई निवेश की सलाह नहीं हैं आप इस लेख को सिखने के लिए पढ़े, पर कोई भी निवेश निर्णय न ले आपको नुक्सान हो सकता हैं, कोई भी निवेश से पहले आपको अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेना चाहिए।

Similar Posts

9 Comments

    1. suresh ji aap koi bhi SEBI registered broker ke paas apnaa demat account khulwakar nivesh kar sakte hain. aur agar aap bikul naye hain to pahle share market ko acche se sikhe sab basic concepts ko clear karke hi nivesh kare, dekhiye share market hamesha ke liye rahega isiliye behtar hoga ki aap pahle sikh le. shurwat me aap kisi financial advisor ki salah le sakte hain, ya fir kisi mutual funds me bhi nivesh kar sakte hain, halaki mutual funds me bhi risk hota hain par khud se nivesh karne se bahtar mutual funds hain, kyuki waha funds manager hote hain jo apke funds ko manage karte hain, jisse apko nuksaan nahi hota. apko bata dein ki share market patience ka game hain yaha short term me bahut hi kam log bada paisa bana paya hai, agar aap nivesh karte hain to kum se kum 5 saal ke liye nivesh kare aap jitna jyada samy ke liye nivesh karenge apko utna jyda labh hoga.

  1. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter is palpable, and it’s clear that you pour your heart and soul into every post. Keep up the incredible work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *