Bonus share: 100 शेयर बना 5 करोड़ शेयर, सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप भी शेयर मार्किट में बोनस का लाभ उठाना चाहते है, पर आपको यह नहीं पता की कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा बोनस शेयर देती हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हमने सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी के बारे में बताया है।

भारत में ऐसे बहुत से कंपनी हैं जो बोनस शेयर दे-दे कर अपने निवेशकों के कम पैसे के निवेश को 100 करोड़, 600 करोड़ बना दिया हैं, आज इस लेख में हम ऐसे 8 कंपनी के बार में चर्चा करेंगे जिसने 6 से 13 बार तक बोनस शेयर दिया हैं।

इस लेख को ध्यान से पढ़े और हमें बताये की आपको यह लेख कैसा लगा।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

हलाकि Wipro ने सबसे ज्यादा बार बोनस शेयर दिया हैं, कंपनी ने कुल 13 बार बोनस शेयर दिए हैं, पर हम इस लेख में देखेंगे की पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा बोनस कौन कौन से कंपनी ने दिया हैं।

पिछले 30 साल में Samvardhana motherson ने सबसे ज्यादा बार बॉयस शेयर दिए हैं। कंपनी ने कुल 10 बार बोनस शेयर दिया है।

इसके बाद लिस्ट में, IT कंपनी Wipro ,Infosys भी शामिल हैं, जिसने पिछले 30 साल में अच्छे बोनस शेयर दिए हैं, विप्रो ने 8 बार, और इनफ़ोसिस ने भी 8 बार बोनस शेयर दिए है।

moneycontrol के हिसाब से Samvardhana motherson ने 10 बार बोनस शेयर दिया है। अगर आप 1992 में विप्रो के 1 शेयर लिए होते, तो 8 बोनस शेयर और 1 स्प्लिट के बाद आपका 1 शेयर 1800 शेयर हो जाता, और अगर आप इनफ़ोसिस के 1 शेयर लिए होते तो 8 बोनस शेयर और 1 स्प्लिट के बाद आपका 1 शेयर 352 शेयर हो जाता।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी लिस्ट 2024

SL.noCompany nameBonus share 1990-2024
1.Samvardhana motherson10 times
2.Wipro13 times
3.Infosys8 times
4.BPCL6 times
5.ITC Ltd7 times
6.Gail India5 times
7.Dabur India4 times
8.Indian oil7 times
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

सबसे ज्यादा बोनस देने वाले शेयर

1. Samvardhana motherson

दोस्तों, 1995 में Samvardhana motherson के 100 शेयर में निवेश करने के लिए आपको सिर्फ 12 रूपए देना पड़ता और, आज ठीक 30 साल बाद 10 बोनस शेयर और 2 स्टॉक स्प्लिट के बाद आपका 100 शेयर बन जाता 5 करोड़ शेयर और, आपका 12 रूपए बन जाता 673 करोड़ रूपए।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
Year investedAmountAmount after 28 yrs
199512 rs673 crore
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

2. wipro

दोस्तों, 1993 में wipro के 100 शेयर में निवेश के लिए आपको सिर्फ 110 रूपए देना पड़ता, और आज ठीक 32 साल बाद 8 बोनस शेयर और 1 स्टॉक स्प्लिट के बाद आपका 100 शेयर बन जाता 180000 शेयर और आपका 110 रूपए बन जाता 9.9 करोड़ रूपए ।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year invested amountamount after 31 years
1993110 rs9.9 crore
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

इसे भी पढ़े:


3. Infosys

दोस्तों, 1993 में इनफ़ोसिस के 100 शेयर में निवेश के लिए आपको सिर्फ 186 रूपए देने पड़ते, और 8 बोनस शेयर और 2 स्टॉक स्प्लिट के बाद, आज 31 साल बाद आपका 100 शेयर बन जाता 35200 शेयर, और आपका 186 रूपए बन जाता 6.4 करोड़ रूपए । (सबसे ज्यादा बोनस देने वला शेयर )

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year investedamountamount after 31 years
1993186 rs6.4 crore
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

4. Bharat Petroleum.

दोस्तों, 1992 में भारत पेट्रोलियम के 100 शेयर में निवेश करने लिए आपको 1830 रूपए देने पड़ते, और 5 बोनस शेयर के बाद, आज 32 साल बाद आपका 100 शेयर बन जाता 4800 शेयर, और आपका 1830 रूपए बन जाता 31 लाक रूपए। (सबसे ज्यादा बोनस देने वला शेयर )

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year investedamountamount after 32 years
19921830 rs31 lakh
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

5. ITC

दोस्तों, 1990 में ITC के 100 शेयर में निवेश करने के लिए आपको सिर्फ 81 रूपए देने पड़ते, और आज 33 साल बाद 6 बार बोनस शेयर और 1 बार स्टॉक स्प्लिट के बाद आपका 100 शेयर 180,000 होता, और आपका 81 रूपए आज 7.2 करोड़ होता।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
Year investedamountamount after 33 years
199081 rs7.2 crore
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

6. Gail india

दोस्तों, 1997 में GAIL के 100 शेयर में निवेश करने के लिए आपको 1530 रूपए लगता, और 5 बोनस शेयर के बाद, आज 26 साल बाद आपका 100 शेयर 28800 शेयर हो जाता, और आपका 1530 रूपए 52 लाख होता।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year investedamountamount after 26 years
19971530 rs52 lakh
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

7. Dabur India

दोस्तों, 1995 में डाबर के 100 शेयर में निवेश के लिए आपको 387 रूपए देने पड़ते, वही आज 28 साल बाद 4 बोनस शेयर और 1 स्टॉक स्प्लिट के बाद, आपका 100 शेयर 12000 शेयर हो जाता, और आपका 387 रूपए 66 लाख रूपए होता।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year investedamountamount after 28 years
1995387 rs66 lakh
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

8. Indian oil.

दोस्तों, 1997 में इंडियन आयल के 100 शेयर में निवेश के लिए आपको 1928 रूपए देने पड़ते, वही आज 26 साल बाद 6 बोनस शेयर के बाद आपका 100 शेयर 14400 शेयर हो जाता, और आपका 1928 रूपए आज का 27 लाख रूपए होता। (सबसे ज्यादा बोनस देने वला शेयर )

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी
year investedamountamount after 26 years
19971928 rs27 lakh
सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी

बोनस शेयर के फायदे क्या हैं?

दोस्तों, सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी में कुछ फायदे भी होते हैं जैसे की:-

1.निवेश में वृद्धि:

बोनस शेयर मिलने से आपका शेयर्स बढ़ता जाता हैं, जिसके चलते आप बिना एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट किये ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, जैसे की हमने motherson के case में देखा, सिर्फ 12 रूपए का इन्वेस्टमेंट 673 करोड़ हो गया, इसीलिए लम्बे समय में बोनस शेयर बहुत अच्छा होता हैं।

2.कंपनी के ऊपर विश्वास:

किसी भी कमपनी का बोनस शेयर देने का मतलब यह होता हैं की कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं, और अपने विकाश के लिए पूरी तरह से तैयार है, और कंपनी का भविस्य उज्जवल है।

3.स्टॉक लिक्विडिटी:

दोस्तों आपको बता दे की बोनस शेयर देने से शेयर में ज्यादा से ज्यादा निवेशक निवेश करते हैं, और शेयर में लिक्विडिटी आता है, जिसके चलते आप शेयर आसानी से बेच और खरीद सकते हैं।

सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी के शेयर में कैसे निवेश करे ?

दोस्तों, बोनस देने वाला कंपनी के शेयर में निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए, आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन करके आसानी से बोनस शेयर का लाभ उठा सकते हैं, बस शर्त यह हैं की आपको ex-date के पहले उस कंपनी का शेयर लेना होगा।

निष्कर्ष (सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी)

दोस्तों, आज हमने इस लेख में जाना की सबसे ज्यादा बोनस शेयर देने वाला कंपनी कौन सा हैं, और यह भी देखा की बोनस शेयर के चलते आपका निवेश मूलय कितने तेजी से बढ़ता हैं, एक बात आपको खास ध्यान देना पड़ेगा की हर बोनस देने वाला कंपनी अच्छा नहीं होता, इसीलिए समय-समय पर कंपनी का analysis करते रहे, और अपने रिस्क को अच्छे से मैनेज करे।

हमने यह लेख सिर्फ सिखने के लिए लिखा है, इसीलिए इस लेख को पढ़कर कोई भी निवेश निर्णय न ले, अगर फिर भी आप निवेश करना चाहते हैं, तो अपना रिसर्च खुद करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *