क्या शेयर मार्किट जुआ हैं? जुआरी के लक्छण जो आपमें नहीं होने चाहिए।
क्या शेयर मार्किट जुआ हैं?
शेयर मार्किट जुआ नहीं हैं, पर अगर आप इसे बिना सीखे निवेश करते हैं, तो आपके लिए यह जुआ साबित हो सकता हैं, और सिर्फ बिना सीखे ही नहीं, अगर आपमें एक जुआरी जैसा लक्छण हैं, तो भी यह आपके लिए जुआ हैं।आप अभी-अभी शेयर मार्किट के बारे में सुने हैं, या फिर अपने दोस्त या रिश्तेदारों को कहते सुने हैं, की शेयर मार्किट एक जुआ हैं, यहाँ सिर्फ लॉस होता हैं, पर आप ऐसे लोग भी देखे हैं, जो शेयर मार्किट में स्मार्ट इन्वेस्टिंग करके शेयर मार्किट से लाखो, करोड़ो कमा रहे हैं, ऐसे में आप यह समझ नहीं पा रहे की क्या करे।
इन सब बातो में उलझ कर आप यह समझ नहीं पा रहे हैं की सच में क्या शेयर मार्किट जुआ हैं? क्या शेयर मार्किट मेरे लिए सही हैं? ऐसे ही सवाल आपको खाये जा रहे हैं, तो आप सही जगह पर आये हैं, इस लेख को ध्यान से पढ़े आपको सभी सवालो का जवाब यही पर मिल जायेगा। (क्या शेयर मार्किट जुआ हैं?)
जुआ क्या हैं ?
अगर कोई भी निवेश बिना सोचे समझे किस्मत के भरोसे किया जाये, और रातो रात अमीर होने का लालच हो तो उस निवेश को जुआ माना जायेगा।
क्या शेयर बाजार एक जुआ है, ये रहा रिसर्च रिपोर्ट ।
दोस्तों आपको बता दें की, भारत का 100 सालो का इतिहास शेयर मार्किट में नहीं हैं, पर अमेरिका और दूसरे देशो का 100 सालो का इतिहास यही कहता हैं की, सबसे ज्यादा रिटर्न सिर्फ और सिर्फ शेयर मार्किट में ही हैं, और भारत में देखे तो पिछले 30-40 सालो में शेयर मार्किट ने हर asset classes जैसे की गोल्ड, सिल्वर, रियल एस्टेट इन सबसे ज्यादा रिटर्न शेयर मार्किट ने दिया हैं।
आपको पता होना चाहिए की शेयर मार्किट एक देश के इकॉनमी का सवाल है, इसे आप देश के इकॉनमी का पिलर भी कह सकते हैं, आपको बता दे की सरकारी कमपनी भी शेयर मार्किट में निवेश करते हैं जैसे SBI( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया), IRFC( रेलवे शेयर), और भी बहुत सारे गवर्नमेंट सेक्टर कंपनी। indmoney के इस लेख में आप देख सकते हैं की लगभग भारत के 30 दिग्गज कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड हैं।
आपको बता दे की आप जो पैसा बैंक में जमा करते हैं, उन्ही पैसो में से कुछ पैसे बैंक वाले शेयर्स में लगाते हैं, जिसे हम DII के नाम से जानते हैं, जैसे की म्यूच्यूअल फंड्स, LIC , एसेट मैनेजमेंट कम्पनीज इत्यादि। तो अगर सरकारी कंपनी और प्राइवेट कंपनी सभी शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो यह जुआ कैसे हो सकता हैं। आपको बता दे की अगर शेयर मार्किट में लोग पैसा निवेश नहीं करेंगे तो देश का इकॉनमी आगे नहीं बढ़ेगा, देश में नए जॉब्स नहीं होंगे, बड़े बड़े दिग्गज कंपनी डूब जायेगा, और देश कंगाल हो जायेगा। (क्या शेयर मार्किट जुआ हैं?)
आपके लिए शेयर मार्किट जुआ क्यों हैं ?
दोस्तों, आपने देखा की शेयर मार्किट में निवेश करना बिलकुल सेफ हैं, पर अगर आपमें जुआरी जैसे लक्षण हैं तो आपके लिए शेयर मार्किट एक जुआ ही हैं। moneycontrol के इस लेख में SEBI के रिपोर्ट के हिसाब से 10 में से 9 लोग शेयर मार्किट में अपना पैसा गवाह देते हैं। क्युकी उन्हें यह नहीं पता होता की शेयर मार्किट में कब और कैसे निवेश करे, शेयर का फ़ण्डामेंटाकल और टेक्निकल एनालिसिस कैसे किया जाता हैं। उन्हें यह तक नहीं पता होता की शेयर मार्किट क्या हैं, और वो बिना सोचे समझे अपना सारा पैसा शेयर मार्किट में निवेश कर गवाह देते हैं। (क्या शेयर मार्किट जुआ हैं?)
जुआरी के लक्षण जो आपमें नहीं होना चाहिए।
दोस्तों, अगर आप शेयर मार्किट में स्मार्ट इन्वेस्टर बनकर करोड़ रूपए कमाना चाहते हैं, तो आपको इन जुआरी के लक्षण से दूर रहना होगा, नहीं तो आपको लॉस होने से कोई नहीं बचा सकता।
1.बिना किसी एनालिसिस के निवेश करना
दोस्तों एक असफल और एक सफल निवेशक में यही अन्तर होता है, एक सफल निवेशक को पता होता हैं की वह कीस शेयर में निवेश कर रहे हैं, उस शेयर का फंडामेंटल्स कैसा हैं, वही एक जुआरी बिना कुछ सोचे समझे, और बिना शेयर मार्किट सीखे अपने किस्मत के भरोसे शेयर में निवेश कर देते हैं जिसके चलते उन्हें बड़ा नुक्सान झेलना पड़ता हैं।
2.सिर्फ शेयर का मूलय देखकर निवेश करना
दोस्तों, एक असफल निवेशक हमेशा सिर्फ शेयर का मूलय देखकर निवेश करता हैं, उन्हें लगता हैं की अभी इस शेयर का कीमत कम हैं, जल्दी से निवेश कर लेता हूँ 2 दिन बाद बढ़ जायेगा, जोकि 1-2 बार तुक्का लग जाता हैं पर, यह आदत आगे चलकर आपको कंगाल बनाकर छोड़ेगा, इसीलिए सिर्फ शेयर का मूलय देखकर निवेश न करे उस शेयर का एनालिसिस भी करे की शेयर कैसा हैं , कंपनी अपना बिज़नेस कैसे कर रहे हैं, कही कोई घोटाला तो नहीं हैं।
3.पैनी स्टॉक्स में निवेश करना
दोस्तों, यह पॉइंट पिछले पॉइंट से मिलता झूलता हैं, अक्सर नए निवेशक पेनी स्टॉक्स में निवेश करना पसंद करते हैं, वो यह नहीं देखते की कंपनी क्या काम करता हैं कंपनी के प्रमोटर्स कैसे हैं, उन्हें ऐसा लगता हैं की कम मूलय में ज्यादा शेयर उठा लेंगे तो ज्यादा प्रॉफिट होगा।
ऐसा सोचना गलत भी नहीं हैं और न ही सारे पेनी स्टॉक्स ख़राब होते हैं, क्युकी इतिहास गवाह हैं, की 100x, 1000x पैसा सिर्फ पेनी स्टॉक्स में ही बनता हैं पर दिक्कत यह हैं की, जो लोग पेनी स्टॉक्स में निवेश करते हैं उनके पास एक बड़ा टीम होता हैं, ऐसे स्टॉक्स को ढूंढ़ने और उसका एनालिसिस करने के लिए, अगर आपके पास भी समय हैं तो आप एक अच्छा पेनी स्टॉक चुनकर निवेश कर सकते हैं, पर सिर्फ शेयर का मूलय देखकर निवेश करना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं।
4.पेशेंस की कमी होना
दोस्तों, एक जुआरी में पेशेंस की कमी बहुत होता हैं, पहले तो वो बिना शेयर मार्किट सीखे, और बिना सोचे समझे निवेश करते हैं, फिर उनके पास पेशेंस भी नहीं होता, वो 1 महीने में या 1 साल में करोड़ो कामना चाहते हैं, इतिहास गवाह हैं की जितने भी निवेशक शेयर मार्किट से क्रोरेपति बने हैं वो सभी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर थे चाहे वो चंद्रकांत संपथ जी हो या फिर विजय केडीए , राधाकिशन दामनी।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के बहुत सारे फायदे हैं आपको डिविडेंड , बोनस शेयर भी मिलता हैं, जो आपको 1 महीने में या 1 साल में नहीं मिलेगा।
5.कॉपी कैट इन्वेस्टिंग
दोस्तों एक सट्टे बाज निवेशक हमेशा दुसरो को कॉपी करता हैं, उन्हें खुद नहीं पता होता की वो किस स्टॉक में निवेश कर रहे हैं, वो बस देखते हैं की एक बड़ा निवेशक यह स्टॉक ख़रीदा तो मैं भी खरीद लेता हूँ, आपको बता दे की आपको यह पता भी नहीं चलेगा की आप जिसे कॉपी कर रहे हैं वो कब स्टॉक बेच कर निकल जायेगा और आपको लॉस हो जायेगा। इसीलिए उन्ही स्टॉक में निवेश करे जिस कंपनी के बिज़नेस को आप अच्छी तरह से समझते हो।
6.कीसी के भी बातो में आकर निवेश करना
दोस्तों एक लालची और सट्टे बाज निवेशक हमेशा किसी के भी बातो में आकर निवेश करते हैं कोई भी ऐरे-गेरे चैनल से स्टॉक रिकमेन्डेशन लेते हैं, और अपना नुक्सान कर बैठते हैं। और फिर कभी भी शेयर मार्किट में निवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, और कहते हैं की शेयर मार्किट जुआ हैं।
शेयर मार्किट में लाभ और नुक्सान
दोस्तों, अगर हम शर बाज़ार के लाभ और नुक्सान को देखे तो, बाज़ार में लाभ बहुत हैं जैसे की आप यहाँ निवेश करके महंगाई से बच सकते हैं, आप अगर लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको कम से कम मूलय में ज्यादा लाभ होगा, यहाँ आप 1 रूपए से लेकर 1 करोड़ या उससे भी ज्यादा का निवेश कर सकते हैं, अगर आप अच्छे और सुरक्षित शेयर में निवेश करते हैं तो आपका रिस्क कम हो जाता हैं, यहाँ आपको डिविडेंड्स और , बोनस शेयर का लाभ भी मिलेगा। सब मिलाकर देखे तो आप देश के विकाश में भाग लेंगे और आपको फायदा ही फायदा होगा।
जहा फायदा हैं वही नुक्सान भी होता हैं, आपको बता दे की शेयर मार्किट में अगर आपने एक अच्छा शेयर लेकर निवेश किया, तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। वही अगर आपने गलती से भी गलत शेयर में निवेश किया तो आपको कंगाल होने से भी कोई नहीं रोक सकता, शेयर मार्किट में आए दिन फ्रॉड्स होते रहते हैं, जहा एक तरफ मुकेश अम्बानी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन हैं, वही दूसरे तरफ अनिल अम्बानी, विजय माल्या जैसे fraudstars भी हैं। इन सब फ्रॉड से बचने के लिए आपको शेयर मार्किट सीखकर और अच्छे से समझ कर निवेश करना पड़ेगा, और समय समय पर अपने रिस्क को मैनेज करना पड़ेगा।
शेयर मार्किट में सफल निवेशक कैसे बने?
शेयर मार्किट में सफल निवेशक बनने के लिए आपको, शेयर मार्किट सिख कर शेयर्स या कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना पड़ेगा, जिसके लिए बहुत समय और पेशेंस की ज़रूरत होता हैं, आप एक सफल निवेश के नक़्शे कदमो पर चलकर, या फिर उनके कुछ आदतों को अपनाकर शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष (क्या शेयर मार्किट जुआ हैं?)
दोस्तों हमने इस लेख में देखा की शेयर मार्किट जुआ नहीं हैं, पर आपके लिए यह एक जुआ कैसे साबित हो सकता हैं, शेयर मार्किट में निवेश करके करोड़ो कमा सकते हैं यहाँ पैसा बहुत हैं, साथ ही साथ रिस्क भी, अगर आप सीख कर इसमें निवेश करते हैं, तो आपको लाभ होगा, और अगर बिना सीखे जुआरी जैसे निवेश करते हैं तो आपको लॉस होगा, और आप भी कहेंगे की शेयर मार्किट एक जुए का अड्डा हैं।
आपको बता दे की यह लेख हमने सिर्फ सिखने के लिए लिखा हैं, आप इस लेख को पढ़कर सिख सकते हैं, पर कोई निवेश का निर्णय न ले, अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप अपना रिसर्च खुद करे, और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।