lakhpati formula: सिर्फ 100 रूपए से शेयर बाज़ार सुरु करे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं? दोस्तों, आप अभी-अभी शेयर मार्किट के बारे में सुने हैं, और आपने हल्का फुल्का सिख भी लिया हैं, की शेयर मार्किट क्या है,? और आपको यह भी पता हैं की आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, पर आपको कई लोग यह भी कहते होंगे, की शेयर मार्किट एक जुआ हैं, इसमें पैसा नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में आप निवेश तो करना चाहते हैं पर आपको डर है की कही आपका पैसा डूब न जाये। आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

इसीलिए आप यह सोच रहे हैं की क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं? तो इसी सवाल का जवाब आज हम इस लेख में पढ़ेंगे, और आप अपना पहला 100 रूपए कहा निवेश कर सकते हैं, यह भी देखेंगे।

क्या शेयर मार्किट एक जुआ है ?

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

हाँ, आप 100 रूपए से शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते हैं। 100 रूपए से आप SIP, Lumpsum के माध्यम से निवेश कर सकते हैं, या फिर किसी कंपनी के शेयर में भी निवेश कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना आवश्यक हैं।

अपन पहला 100 रूपए कहा निवेश करे ?

दोस्तों, आपने यह तो जान लिया की क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं? अब आप अपने 100 रूपए को कहा और कैसे निवेश करे।

आपको बता दें की आप अपने 100 रूपए को कई तरह से निवेश कर सकते हैं,

1.SIP के जरिये निवेश।

आप SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) करके किसी सुरक्षित कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं । अगर आप किसी कंपनी में SIP के माध्यम से 100 रूपए निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने उस कंपनी के शेयर में 100 रूपए निवेश करने होंगे। इस (कैलकुलेटर) के माध्यम से आप आसानी से अपने SIP रिटर्न्स को निकाल सकते हैं। (क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?)

2.किसी कंपनी के शेयर में निवेश।

अगर आप किसी कंपनी के शेयर में 100 रूपए निवेश करना चाहते है, तो आपको कम से कम 1 शेयर लेना होगा, और आपका बजट सिर्फ 100 रूपए हैं, इसीलिए आपको 100 रूपए या उससे कम कीमत वाले शेयर में निवेश करना होगा ।

अगर एक्सपर्ट्स की माने तो आप अपने पहले 100 रूपए को किसी एक शेयर में निवेश न करे, इससे आपको नुक्सान हो सकता हैं, हमेश अपने निवेश को diversify करे, आसान भाषा में कहे तो आप 50 रूपए के दो अलग-अलग कंपनी के शेयर ले सकते हैं, या फिर 20 रूपए के 5 अलग कंपनी के शेयर भी ले सकते हैं, इससे आपका नुक्सान होने का खतरा कम हो जायेगा, और हो सके तो उन सेक्टर्स के शेयर्स में निवेश करे जो आने वाले समय में ग्रो करेगा, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो।

6 सेक्टर्स भारत में बढ़ने वाले 2030 तक राकेट।

जैसे, अगर आप 100 रूपए किसी एक कंपनी में निवेश करते हैं, और वह कंपनी ख़राब प्रदर्शन करता हैं, तो आपका 100 रूपए एक बार में ही डूब जायेगा, वही अगर आप 20 रूपए 5 अलग-अलग कंपनी के शेयर में निवेश करते है, तो एक कंपनी ख़राब प्रदर्शन करने से आपका सिर्फ 20 रूपए का ही नुक्सान होगा। और बाकि 80 रूपए से आपका प्रॉफिट होगा ।

100 रूपए के निवेश से कितना रिटर्न मिल सकता हैं ?

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?
क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

दोस्तों, जैसा की मैंने बताया आप 100 रूपए SIP के जरिये किसि ETF या फिर किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं, आपको बता दें की ज्यादा तर शेयर्स में आपको 15% का औसत सालाना रिटर्न मिलता हैं, उस हिसाब से देखे तो अगर आप 20 साल के लिए हर महीने 100 रूपए SIP के माध्यम से निवेश करते हैं, तो 20 साल बाद आपका कुल निवेश होगा 24 हजार रूपए, और आपका कुल लाभ होगा 1.51 लाख रूपए।

वही अगर आप अच्छे से फंडामेंटल एनालिसिस करके एक मल्टीबैगर शेयर में निवेश करते हैं, तो आपको धमाकेदार रिटर्न मिल सकता हैं, जैसे की अगर आप पिछले 20 साल के लिए bajaj finance के शेयर में 100 रूपए का SIP करते तो आपका कुल निवेश होता 24 हजार रूपए और, आपका कुल लाभ होता 52 लाख रूपए ।pichle 20 साल में bajaj finance ने 37.4% का सालाना रिटर्न दिया हैं।

फंडामेंटल एनालिसिस सीखे, और मल्टीबैगर शेयर चुने, एक्सपर्ट की तरह।

दोस्तों ऊपर दिए गए image में आप देख सकते हैं, की सिर्फ एक अच्छा शेयर चुनकर और, एक स्मार्ट इन्वेस्टर के तरह निवेश करके आप अपने रिटर्न को कितना बड़ा सकते हैं। आपने सिर्फ 100 रूपए ही निवेश किये हर महीने पर रिटर्न के मामले में आपको 51 लाख रूपए का फ़र्क़ देखने को मिला ।

500 गुना रिटर्न सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर।

100 रूपए से कम वाले शेयर अच्छे फंडामेंटल्स ।

दोस्तों आपको बता दें की शेयर मार्किट में कुछ भी हो सकता हैं, शेयर मार्किट को कोई भी प्रेडिक्ट नहीं कर सकता , इसीलिए निचे दिए गए शेयर्स अभी के लिए फ़िलहाल फ़ण्डामेंटली अच्छे शेयर्स हैं, पर आगे क्या होगा यह कहना मुश्किल हैं।

SL. NoCompany Name
1.NHPC ltd
2.IDFC first bank
3.Motherson Sumi Wiring India Ltd
4.Trident Ltd
5.Ujjivan small finance bank
6.Apollo Micro Systems Ltd
7.Filatex India Ltd
क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?, 100 रूपए से कम वाले शेयर अच्छे फंडामेंटल्स ।

आप इन सब शेयर्स के बारे में screener.in वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

शेयर बाज़ार में निवेश कैसे करे?

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं? इसका जवाब तो आपने जान लिया, अब सवाल यह हैं की आप शेयर बाज़ार में कैसे निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें की शेयर बाज़ार में निवेश के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना ज़रूरी हैं, डीमैट अकाउंट एक बैंक आकउंट के तरह ही होता हैं, बस यहाँ आप अपने शेयर को इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर्म में रखता हैं।

डीमैट अकाउंट कैसे खोले? चार्जेज क्या क्या हैं?

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने “क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?” इस प्रश्न का उत्तर अच्छे से जाना और, यह भी देखा की आप कम पैसे से भी शेयर बाज़ार में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एक अच्छा शेयर चुनकर निवेश करने से आप अपने रिटर्न में लाखो रूपए का फ़र्क़ देख सकते हैं।

आपको बता दें की शेयर बाज़ार जोखिमों से भरा होता हैं, इसीलिए किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपना रिसर्च खुद करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले, और समय समय पर अपने निवेश को देखकर अपना रिस्क कम करे।

Similar Posts

2 Comments

  1. Your blog has quickly become my go-to source for reliable information and thought-provoking commentary. I’m constantly recommending it to friends and colleagues. Keep up the excellent work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *