बजट में ट्रेडिंग: क्या 500 रुपये से ट्रेडिंग संभव है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, आपने ऐसे बहुत से किस्से सुने होंगे जिसमे आपने यह देखा होगा की कैसे इंट्राडे ट्रेडिंग से लोग लाखो करोड़ो कमा रहे हैं, वह बस दिन के कुछ घंटे ट्रेड करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं, ऐसे में आप भी यही सोच रहे हैं, की आप इंट्राडे ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं?

क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं? यह सवाल भी आपके मन में आ रहा होगा। क्युकी हम्मे से ज्यादातर लोगो के पास शुरवात में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं होता, या फिर वह सिर्फ सीखना भी चाहते हैं, तो उनके पास ज्यादा कैपिटल नहीं होता हैं, और ऐसे में हमें छोटे पैसे से निवेश करना होता हैं, तो आज हम इस लेख लेख में यही जानेंगे की, क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या हैं ?

दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर बाज़ार से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका हैं, जहा आप कसी भी कंपनी के शेयर को जिस दिन खरीदते हैं उसी दिन ही बेच देते हैं, आपके पास सुबह 9.15 से लेकर शाम 3.30 तक का समय होता हैं, चाहे आपको लाभ हो या नुक्सान इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको शेयर एक ही दिन में खरीद कर बेचना होता हैं।

क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

हाँ, आप 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि यह बहुत ही छोटी रकम है। आपको सही तरह से बजार की समझ, तकनीकी विश्लेषण, और निवेश के लिए सटीक रिसर्च की आवश्यकता होगी। अगर आपने पहले कभी ट्रेडिंग नहीं की है, तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के मूल नियमों की समझ होनी चाहिए। साथ ही, अपने निवेश को बचाने और नुकसानों को कम करने के लिए आपको स्टॉप लॉस और take प्रोफिट की तकनीकों का भी उपयोग करना चाहिए।

दोस्तों, आप 500 रूपए से ट्रेडिंग सुरु तो कर सकते हैं पर ध्यान देने वाली बात एक यह भी हैं, की छोटी रकम होने के कारन आपको ज्यादा लाभ नहीं होगा, क्युकी एक अच्छे से अच्छा इंट्राडे ट्रेडर भी दिन के 2%-5% का प्रॉफिट निकाल सकते हैं।

ऐसे में अगर अगर आप 500 रूपए से ट्रेडिंग सुरु करते हैं , और आपको 5% का प्रॉफिट होता हैं तो आपके 500 रूपए के निवेश पर कुल 25 रूपए का प्रॉफिट होगा, और आपको बता दें की भारत में सबसे सस्ता डीमैट अकाउंट में भी आपको ट्रेडिंग करने के 20 रूपए चार्ज लगते हैं, ऐसे में अगर आप 500 रूपए से ट्रेडिंग करते हैं तो आपका दिन का प्रॉफिट होगा (25-20= 5 रूपए)

तो ऐसे में क्या करे? दोस्तों अगर मेरे पास 500 रूपए होते तो मै सिर्फ ट्रेडिंग सिखने के लिए 500 रूपए से ट्रेडिंग करता, पर एक ऐसा तरीका भी हैं जिससे सिर्फ 500 रूपए से ट्रेडिंग करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

1 दिन में शेयर मार्किट से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

500 रूपए से ट्रेडिंग कैसे करे?

दोस्तों आपको यह तो पता चल गया की क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं? अब हम देखेंगे की वो कौन सा तरीका हैं जिससे आप 500 रूपए से ट्रेडिंग करके भी एक अच्छा कैशा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दें की आप मार्जिन ट्रेडिंग के मदद से 500 रूपए से भी ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, ज्यादा तर डीमैट अकाउंट में आपको 5x margin/leverage मिलता है, मतलब अगर आपके पास सिर्फ 500 रूपए ही हैं, और आप 5x का मार्जिन लेते हैं तो आप 500×5 = 2500 रूपए से ट्रेडिंग कर सकेंगे।

पर आपको बता दें की मार्जिन ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा रिस्क होता हैं, (risk involved in margin trading ) साथ ही साथ अगर आपको लॉस हुआ तो आपका मार्जिन के हिसाब से लॉस होगा, मतलब अगर आपका लॉस 5% का होता हैं, और अपने 5x का मार्जिन लिए हैं, तो आपको कुल 5×5 = 25% का लॉस होगा।

500 रूपए से ट्रेडिंग में कितना प्रॉफिट का टारगेट रखे?

दोस्तों वैसे एक्सपर्ट की माने तो एक अच्छा ट्रेडर एक ट्रेड में 5% का प्रॉफिट भी निकाल सकता हैं, पर एक्सपर्ट के मुताबिक एक इंट्राडे ट्रेडर को एक ट्रेड में 2% से ज्यादा का प्रॉफिट टारगेट नहीं रखना चाहिए। दोस्तों आपको हमेशा अपने रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को फॉलो करना चाहिए, इससे आप अपने रिस्क को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा पाएंगे।

500 रूपए से ट्रेडिंग करने के रिस्क?

दोस्तों, आपने यह तो समझ लिया की क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं? अब आपको बता दें की 500 रूपए से ट्रेडिंग करने के कुछ रिस्क भी होते हैं, जैसे की अगर आपका कैपिटल सिर्फ 500 रूपए हैं, और आपने एक ही ट्रेड में अपना सारा पैसा लगा दिया तो आपके पास और ट्रेड लेने के पैसे नहीं बचेनेगे, और कम पैसे होने के कारन आपका लॉस होने के चान्सेस भी बढ़ जाते हैं।

शेयर मार्किट में नुक्सान 6 खतरनाक गलतियों से बचे?

दोस्तों, कम पैसा होने के कारन आप बिना मार्जिन के अच्छे स्टॉक्स में ट्रेड नहीं कर पाएंगे, क्युकी अगर कोई स्टॉक 500 रूपए से ज्यादा होगा तो आपको मार्जिन लेना पड़ेगा जिससे आपके लॉस percentage पर भी असर पड़ेगा।

आपको बता दें की अच्छे स्टॉक में ट्रेड न करने के कारन आपको liquidity का प्रॉब्लम भी हो सकता हैं मतलब, आसान भाषा में कहे तो एक शेयर में जितने ज्यादा लोग होंगे आप उतनी ही आसानी से शेयर को खरीद या बेच पाएंगे।

500 रूपए से ट्रेडिंग में रिस्क को कैसे मैनेज करे?

दोस्तों, वैसे तो आप बिना मार्जिन के 500 रूपए से ज्यादा लाभ नहीं बना सकते, पर अगर अगर आप सिखने के लिए या फिर प्रॉफिट कमाने के लिए भी ट्रेड करते हैं तो आपको कुछ साबधानियॉ बरतना होगा। जैसे स्टॉप लॉस लगाना अपने रिस्क और लॉस को मैनेज करने के लिए आप स्टॉप लॉस का इस्तेमाल करे।

इसके अलावा आप उसी शेयर में ट्रेड करे जिसमे अपने अच्छे से रिसर्च किया हो और आपको पता हो की यहाँ से आपको प्रॉफिट होगा, आपको ट्रेडिंग से पहले बाज़ार के सेंटीमेंट्स को अच्छे से समझना होगा।

चुकी आपके पास कम मूलय हैं, इसलिए आपको जयदा से जयदा अनुसाशन बनाये रखना होगा, नहीं तो आपको नुक्सान हो सकता हैं।

निष्कर्ष (क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?)

दोस्तों आज हमने इस लेख में देखा की क्या आप 500 रूपए से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं की नहीं? आपको बता दें की 500 रूपए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बहुत ही कम रकम होता हैं, अगर मेरे पास 500 रूपए होते तो मैं सिखने के लिए ट्रेडिंग करता।

आपको बता दें की इंट्राडे ट्रेडिंग में आप मार्जिन के जरिये बड़ा ट्रेड ले सकते हैं पर इसमें रिस्क बहुत ही ज्यादा होता हैं और आपको नुकसान होने पर भी जय रूपए का नुक्सान होता हैं। आपको बता दें की हमने यह लेख सर सीखने के उद्देश्य से लिखा हैं i9s लेख को पढ़कर कोई भी निवेश निर्णय न ले, आपको नुक्सान हो सकता हैं, कोई भी निवेश से पहले अपना रिसर्च खुद करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *