क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं? 2024 जानलो वरना होगा नुक्सान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों मुझे पता हैं की आप भी बैंक स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं, और अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाना चाहते हैं, परन्तु आपको एक सवाल निवेश करने से रोक रहा हैं। और वो हैं, क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं ? और, यह सवाल होना भी चाहिए, क्युकी भारत में पिछले कुछ सालो में कई सारे बैंक घोटाला हुए हैं और निवेशकों का पैसा डूबा हैं ।

तो आज हम इस लेख में कुछ बैंक घोटाले के विषय में जानेंगे और, यह सीखेंगे की एक सही बैंक स्टॉक कैसे चुनते हैं ? आप यह लेख पूरा जरूर पढ़े, और हमें निचे कमेंट में बताये आपको कैसा लगा ।


हाँ, अगर आप रिसर्च करके एक अच्छे बैंक स्टॉक में निवेश करते है तो बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं । आप जितने लम्बे समय तक इनवेस्टेड रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ होगा, परन्तु, आप कम समय में भी बैंक स्टॉक से एक अच्छा लाभ उठा सकते हैं ।

दोस्तों हम जब भी बात करते हैं बैंक स्टॉक की तो आपके ध्यान में बड़े बड़े बैंक का नाम आता होगा जैसे HDFC, SBI, ICICI, YES BANK. और बहुत सारे । वही आपको बता दें की इनमे से कुछ बैंक ने तो इन्वेस्टर को माला माल किया हैं, वही कुछ बैंक ऐसे भी हैं जिन्होंने रिटेल इन्वेस्टर्स का पैसा डूबा कर छोरा हैं ।


दोस्तों, क्या एक बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं या नहीं, ये आपको तब ही पता चलेगा जब आप यह सिख जायेंगे की एक अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुनते हैं । उदहारण के लिए आप किसी भी चीज खरीदते वक़्त उस चीज का क्वालिटी देखते हैं की वह कैसा हैं, कितने दिन चलेगा, उसका मूलय सही हैं की नहीं और भी बहुत कुछ ।

इसी प्रकार से आप जब भी कोई बैंक शेयर खरीदते हैं तो आपको उसका क्वालिटी देखना पड़ता हैं की उस बैंक का फंडामेंटल्स कैसा हैं , क्या शेयर का मूलय उस शेयर के हिसाब से कुछ ज्यादा तो नहीं हैं, बैंक का भविस्य को लेकर क्या लक्ष्य हैं, बैंक में कितने शेयर होल्डर्स हैं बैंक का शेयर होल्डिंग पैटर्न क्या हैं और भी बहुत कुछ, दोस्तों निचे दिए गए कुछ कारक हैं जिससे की आप पता कर सकते हैं की, क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं या नहीं ।

  1. बैंक का NPA% देखे ।
  2. बैंक का CASA% देखे ।
  3. बैंक का आर्थिक परिस्थिति को ध्यान से पढ़े ।
  4. बैंक का cost of liabilities देखे ।
  5. बैंक स्टॉक का बाज़ार मूलय देखे ।

दोस्तों ऊपर दिए गए कुछ कारक हैं जिसको सही से पढ़ कर आप एक अच्छे बैंक का चयन कर सकते हैं । आप इन सभी कारक को यहाँ इस वेबसाइट पर देख सकते हैं ( यहाँ देखे )


दोस्तों हम जब भी बैंक घोटाला के बिषय में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे ध्यान में आता हैं, नीरव मोदी घोटाला , विजय मलया घोटाला और, यस बैंक घोटाला । जी हाँ आपको बता दें की एक समय में BSE के टॉप 30 लिस्ट में आने वाला यस बैंक आज 400 रूपए से 12 रूपए पे लटका हुआ हैं ।

दोस्तों आपको बता दें की यस बैंक ने 2,25,000 रूपए का लोन बहुत सारे कंपनी को दे चूका था, जिसमे से ज्यादा तर लोन NPA हो चूका था । मतलब यह लोन का पैसा बैंक को कभी भी वापिस नहीं मिलने वाला था, और यह भी देखा गया की इसमें से 780 करोड़ रूपए का लोन राणा कपूर को दिया गया जो की यस बैंक का मालिक था , जिसके चलते राणा कपूर का जेल भी हुआ । इसी के चलते यस बैंक के इन्वेस्टर्स आज कंगाल हो चुके हैं जिसने 40,000 रूपए शेयर्स में लगाए थे उनके पास आज सिर्फ 1200 रूपए बचे हैं ।

ऐसे ही एक और घोटाला हैं नीरव मोदी घोटाला, जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के निवेशक आज कंगाल बन चुके हैं ।


दोस्तों आज हमने इस लेख में यह देखा की क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं? या नहीं, भारत के कुछ बैंक घोटाला और, एक सही बैंक का चयन कैसे करे? ताकि आपका पोर्टफोलियो मजबूत हो । बैंक स्टॉक में निवेश से पहले उस बैंक को ध्यान से पढ़े और,अपने फिनांशल एडवाइजर का सलाह जरूर ले, आपको बता दे यह लेख पूरी तरह से आपको समझाने के लिए लिखा गया हैं, और बैंक शेयर से जुड़े तथ्यों को सामने रखा गया हैं । इस लेख पर निर्भर होकर कोई भी निवेश न करे आपका पैसा जोखिम में पढ़ सकता हैं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *