2024 एक अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ? मल्टी बैगर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों क्या आप भी अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में बैंक स्टॉक रखना चाहते हैं ? मगर आपको यह नहीं पता की एक अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ? तो आप सही जगह पर आए हैं । मैंने इस लेख में यह बताया हैं की एक अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुनते हैं ? एक अच्छा बैंक शेयर चुनने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए । मैं आशा करता हूँ की आपको यह लेख अच्छा लगेगा, आपको यह लेख कैसा लगा हमें निचे कमेंट में बताये ।

दोस्तों, आपको बता दें की अगर आप अपना प्रोटफोलिओ diversify करना चाहते हैं, और अपना पोर्टफोलियो स्ट्रांग बनाना चाहते हैं, तो आपका बैंक शेयर रखना आवश्यक हैं, 2024 में अच्छा बैंक स्टॉक चुनने से पहले आपको यह जानना पड़ेगा की, क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं? अगर हाँ, तो वो कौन से कारक हैं जिसके चलते हम एक अच्छा बैंक स्टॉक चुन सकते हैं ।

अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?
अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?

एक अच्छा बैंक स्टॉक चुनने के लिए बैंक का फंडामेंटल्स देखे , NPA% देखे, आर्थिक परिस्तिथि देखे , बैंक स्टॉक का बाज़ार मूलय देखे, इन सब कारको का सही होना एक अच्छे बैंक स्टॉक की निशानी हैं ।

NPA देखे :

दोस्तों, आपको बैंक के NPA(non performing assets) का पता होना बहुत जरुरी हैं, बैंक के NPA को ध्यान से पड़े ,इससे आपको यह पता लगेगा की बैंक ने किसी वयक्ति या किसी कंपनी को कितना उधार दिया हैं, और जो उधार हैं वो कितना सुरक्षित हैं ।

अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने
source: ticker finology

NPA का मतलब हैं, जब किसी वयक्ति या कमपनी बैंक से लोन लेता हैं, और लोन की किस्त बैंक को सही समय पर वापस नहीं करता, तो वो लोन NPA कहलाता हैं । अगर कोई वयक्ति या कंपनी समय पर अपना किस्त नहीं भरता हैं, तो बैंक में पूंजी की कमी हो जायेगा, और इससे बैंक घाटे में जा सकता हैं, और बैंक का NPA भी बढ़ जायेगा ।

उदहारण, के लिए अगर किसी बैंक का NPA 8% हैं, मतलब अगर बैंक 100 रूपए का लोन देता हैं तो बैंक को 8 रूपए वापिस नहीं मिलता, आपको 8 रूपए कम लग रहा होगा पर बड़े मार्जिन में यह मूलय बहुत ही बड़ा होता हैं ।इसीलिए बैंक के NPA का कम होना बहुत जरुरी हैं , अगर किसी बैंक का NPA ज्यादा हो जाता हैं तो बैंक के financials पर असर परता हैं । (अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?)

आर्थिक परिस्तिथि :

दोस्तों बैंक के आर्थिक परिस्तिथि को ध्यान से पड़े और समझे, जैसे की बैंक का क्वाटर दर क्वाटर , साल दर साल प्रॉफिट कितना हैं, बैंक का cash flow क्या हैं, बैंक के पास कितना पैसा खली पड़ा हैं ( cash reserve) बैंक ने जो लोन दिए हैं क्या वो सही समय पर वापिस ले रहा हैं या नहीं ।

अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने
source: ticker finology

अगर बैंक का आर्थिक परिस्तिथि सही रहेगा तो उस बैंक के स्टॉक का बढ़ना तय हैं । आप बैंक का आर्थिक परिस्थिति यहाँ इस वेबसाइट पर देख सकते हैं ( यहाँ देखे ) (अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?)

बैंक स्टॉक का बाज़ार मूलय देखे :

दोस्तों, किसी भी बैंक स्टॉक के दो मूलय होते हैं, बाज़ार मूलय (market price), और असली मूलय (intrinsic value), बैंक शेयर खरीदते वक़्त जिस मूलय पर आपको शेयर मिल रहा हैं वो बाज़ार मूलय हैं, और शेयर का असली मूलय आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं ( यहाँ देखे ) ।

निवेश करने से पहले स्टॉक का मूलय जरुर देखे । स्टॉक का बाज़ार मूलय, अपने असली मूलय से ज्यादा उच्च या नीचे न हो। अगर आप शेयर के असली मूलय से बहुत ज्यादा उच्च दाम पर शेयर को खरीदते हैं, और भविष्य में अगर शेयर प्राइस गिरता हैं तो आपको जरुरत से ज्यादा नुकशान होगा ।

उदहारण के लिए अगर कोई बैंक शेयर के फंडामेंटल्स के हिसाब से उसका असली मूलय 100 रूपए होना चाहिए, परन्तु वो शेयर आपको मार्किट में 300 रूपए के मूलय पर मिल रहा हैं । तो वो बैंक शेयर (over bought zone) में हैं ऐसे समय पर शेयर लेना थोड़ा महंगा हो सकता हैं । (अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?)

CASA ratio देखे :

दोस्तों, CASA का मतलब हैं (Current Account Savings Account) इसीलिए जिस बैंक का CASA% जितना ज्यादा होगा वो बैंक उतना ही अच्छा होगा, और उस बैंक के पास उतना ही ज्यादा पूंजी भी होगा जिससे की बैंक अलग अलग कंपनी या वयक्ति को लोन दे सके और अपना बिज़नेस आगे बड़ा सके । आप किसी भी बैंक शेयर का CASA% यहाँ इस वेबसाइट पर देख सकते हैं ।( यहाँ देखे )

Cost of liabilities% देखे :

दोस्तों Cost of liabilities% का मतलब हैं, बैंक को हमें कितना पैसा इंटरेस्ट के तौर पर देना पड़ता हैं , उदहारण के लिए, हम बैंक में savings account खोलते हैं, या fixed deposit करते हैं तो बैंक हमें एक इंटरेस्ट हर साल देता हैं वो 4%, 5% या फिर उससे भी ज्यादा या कम हो सकता हैं, उसी को हम कहते हैं Cost of liabilities .

अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने
source: ticker finology

Cost of liabilities% जितना ज्यादा होगा उतना ही बैंक घाटे में जायेगा और बैंक का नुकसान होगा, क्युकी बैंक अगर सब पैसा हमें ही दे देगा तो, बैंक के पास कुछ बचेगा ही नहीं बिज़नेस के लिए , इसीलिए Cost of liabilities का कम होना बहुत ही आवश्यक हैं । आप COL% यहाँ इस वेबसाइट पर देख सकते हैं ( यहाँ देखे ) (अच्छा बैंक स्टॉक कैसे चुने ?)

दोस्तों निचे दिए गए कुछ अच्छे बैंक शेयर्स हैं जो की मेरे ख्याल से भविष्य में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं । अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप अपना रिसर्च खुद करे और, अपने फाइनेंसियल एडवाइजर का सलाह लेकर निवेश कर सकते हैं ।

  • HDFC Bank Ltd.
  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • State Bank of India.
  • ICICI Bank Ltd.
  • Axis Bank Ltd.
  • Federal Bank Ltd.

दोस्तों एक अच्छा बैंक स्टॉक चुनने से पहले ऊपर दिए गए कारको को ध्यान से पढ़े, और शेयर को विभिन्न स्तर पर जांच कर देखे । आप एक अच्छे बैंक स्टॉक में निवेश तब ही बना सकते हैं, जब आपको उस बैंक के बिज़नेस के बारे में पता हो । बिना सोचे समझे अगर आप निवेश करते हैं तो आपका पैसा डूब सकता हैं । इसीलिए निवेश से पहले अपना रिसर्च खुद करे और, अपने फाइनेंसियल एडवाइजर का सलाह जरूर ले ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *