6 बैंक शेयर भविष्य के लिए-भयंकर रिटर्न दे सकता हैं।
दोस्तों, हम सभी शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है, पर हमें यह नहीं पता होता की शेयर मार्किट में निवेश करना सही है या गलत? अगर सही है, तो कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है? और इससे ही जुड़े कई सारे सवाल जैसे की बैंक शेयर भविष्य में कितना रिटर्न दे सकता हैं ? क्या बैंक शेयर में निवेश भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश हैं ? क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं? अभी कौन सा बैंक का शेयर खरीदना चाहिए? कितने समय के लिए बैंक स्टॉक ख़रीदे? बैंक स्टॉक कितना रिटर्न देता हैं ?
तो मैंने इन्ही सवालों को ध्यान में रखते हुए यह पोस्ट लिखा हैं आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छा लगेगा । आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें निचे कमेंट में बताये ।
कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है?
दोस्तों, आपको बता दें की भारत में HDFC Bank के शेयर को सबसे अच्छा बैंक शेयर माना गया हैं। और अगर आप 1999 में 1 लाख रूपए से इसके शेयर में निवेश करते तो आज 25 साल बाद 2024 में आपका निवेश मूलय लगभग 2.9 करोड़ होता, और इसके साथ आपको हर साल dividend भी मिल रहा होता।
निचे दिए गए बैंक शेयर फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग हैं और भविष्य के लिए सबसे अच्छा माना जा सकता हैं।
Bank Name | Market Cap |
HDFC Bank Ltd | 12.61 lakh crore |
ICICI Bank Ltd | 8.53 lakh crore |
State Bank Of India | 6.64 lakh crore |
Kotak Mahindra Bank Ltd | 3.75 lakh crore |
AXIS Bank Ltd | 2.93 lakh crore |
Federal Bank Ltd | 46.18 thousand crore |
क्या बैंक स्टॉक एक अच्छा निवेश है?
हाँ, भविष्य के लिए बैंक स्टॉक अच्छा निवेश हो सकता है, पर आपको ठीक से सोचकर इसमें निवेश करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि बैंक कंपनी का फंडामेंटल्स अच्छा है, और बाजार की हालत सही है। अपने लक्ष्य और जोखिम को ध्यान में रखें जब आप निवेश कर रहे हो। अगर आप एक लम्बी अवधी के लिए बैंक शेयर में निवेश बनाये रखते हैं, तो यह एक अच्छा निवेश हैं ।
क्यों की निचे दिए गए बैंक निफ़्टी का चार्ट अगर हम देखे तो उसमे हमें साफ साफ ये दिख रहा हैं की पछले 1 साल में , पिछले 5 साल और , लाइफटाइम में बैंक निफ़्टी एक पॉजिटिव रिटर्न दिया हैं, और एक up ट्रेंड में हैं, साथ ही साथ यह 17.6 % के रेट से हर साल ग्रो हुआ हैं । इससे हम यह कह सकते हैं की बैंकिंग सेक्टर हमेसा से ही एक लाभ दायक सेक्टर रहा हैं , और बैंकिंग सेक्टर भारत के अर्थव्यवस्था में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
![bank nifty share price trend. कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है?](https://baazarwiz.in/wp-content/uploads/2024/01/yes-bank-1-1024x553.webp)
इसे भी पढ़े:-
अभी कौन सा बैंक का शेयर खरीदना चाहिए?
जैसा की मैंने बताया बैंकिंग सेक्टर हमेसा से ही लाभ दायक रहा हैं, यह सेक्टर कभी भी अपने इन्वेस्टर को निराश नहीं किया, निचे दिए गए बैंक शेयर फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग शेयर हैं , और मेरे ख्याल से यह बैंक शेयर्स भविष्य के लिए अच्छा हैं।
अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अपना रिसर्च खुद करे, और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ले ।
HDFC Bank Ltd
भविष्य में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला बैंक शेयर लिस्ट में सबसे पहले हैं HDFC Bank लिमिटेड, जी हाँ 12.61 lakh करोड़ का मार्किट कैपिटल, और 39.21 लाख शेयर होल्डर के साथ यह बैंक शेयर हमेशा से ही इन्वेस्टर का सबसे पसंदीदा बैंक शेयर रहा हैं । 22 सालो में यह बैंक शेयर मल्टी बैगेर साबित हुआ हैं, वही अगर आप इस बैंक के आईपीओ में 1 लाख रुपया इन्वेस्ट करते तो आज उसका कीमत लगभग 3 करोड़ या उससे ज्यादा होता ।
लार्ज कैप शेयर होने के साथ साथ यह शेयर एक फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग शेयर हैं, और यह शेयर हर साल डिविदें भी देता हैं, पिछले साल यह बैंक 19 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था । सिर्फ रिटेल इन्वेस्टर ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े डोमेस्टिक इंस्टीटूशन , म्यूच्यूअल फंड्स, बिदेशी इंस्टीटूशन, और फॉरेन इंस्टीटूशन भी इसमें इनवेस्टेड हैं । HDFC Bank का प्रॉफिट साल दर साल बढ़ता ही जा रहा हैं, और हमें आशा हैं की यह शेयर आगे भी हमें मल्टी बैगर रिटर्न देगा । (बैंक शेयर भविष्य के लिए) , शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
ICICI Bank Ltd
हमारा अगला बैंक शेयर जो की भविस्य में एक अच्छा रिटर्न दे सकता हैं, वो हैं आईसी आईसी आई बैंक लिमिटेड , दोस्तों 8.53 lakh crore का यह बैंक शेयर भी रिटर्न के मामले में कुछ कम नहीं हैं, यह अपने लाइफटाइम में 31409% का रिटर्न दे चूका हैं ।
इस शेयर में अब तक कुल 18.12 लाख शेयर होल्डर्स हैं , यह रिटेल इन्वेस्टर्स का पसंदीदा शेयर होने के साथ साथ दूसरे डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स , म्यूच्यूअल फंड्स और फॉरेन इंस्टीटूशन को अपने ओर आकर्षित किये हुए हैं । आपको बता दें की इस बैंक शेयर में म्यूच्यूअल फंड्स और डोमेस्टिक इंस्टीटूशन का होल्डिंग 44.17% होने के साथ , भारत सर्कार इसमें 0.27% होल्डिंग लिए बैठे हैं, और फॉरेन इंस्टीटूशन इसमें 46.22 % इनवेस्टेड हैं । यह बैंक शेयर डिविडेंड भी देता हैं, पिछले साल ही इसने 8 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया हैं ।
गौर करने की बात एक यह भी हैं, की पिछले कुछ क्वार्टर में इनका होल्डिंग थोड़ा सा कम हुआ हैं, पर इतना भी नहीं की बैंक के फंडामेंटल्स पर असर पड़े ,यह बैंक अभी भी एक स्ट्रांग फंडामेंटल होल्ड करता हैं । और हमें आशा हैं की यह आगे भी अपने इन्वेस्टर्स को माला-मॉल करता रहेगा ।(बैंक शेयर भविष्य के लिए), शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
![बैंक शेयर भविष्य के लिए
weightage of banks in % in banknifty](https://baazarwiz.in/wp-content/uploads/2024/01/NSE-1024x553.webp)
source: NSE official website
State Bank Of India
दोस्तों आपको तो यह प्रसिद्ध वार्ता याद ही होगा की (lunch के बाद आना) । जी हाँ हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की, 6.64 lakh crore मार्किट कैप का यह govt. सेक्टर बैंक शेयर , एक अच्छा डिविडेंड देने के साथ साथ अपने इन्वेस्टर्स को माला माल किया हैं , पिछले ही साल इसने 11.30 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था ।
दोस्तों आप और हम कुछ भी कहे पर हमें यह बात अच्छे से पता हैं की भारत के ज्यादा तर लोग, SBI में ही अपना खाता खुलवाते हैं, और इस बैंक पर भरोसा भी करते हैं, तो क्यों न इस बैंक का कुछ शेयर खरीद लिया जाए ।
दोस्तों इस बैंक शेयर का शेयर होल्डिंग पैटर्न बड़ा मजेदार हैं, जहा प्रमोटर्स के पास इसका 57.51% शेयर्स हैं वही म्यूच्यूअल फण्ड और डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास 23.96% का होल्डिंग है, फॉरेन इंस्टीटूशन के पास 10.71% का शेयर हैं, और रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें 7.67% का शेयर लिए बैठे हैं जो की एक अच्छा संकेत हैं ।(बैंक शेयर भविष्य के लिए), शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
Kotak Mahindra Bank Ltd.
हमारे लिस्ट का अगला शेयर हैं कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड। 1985 में उदय कोटक जी ने इस बैंक का स्थापना किया, और बाद में चल कर आनंद महिंद्रा और उनके पिता हरीश महिंद्रा जी ने 1 लाख रूपए इन्वेस्ट किये, तभी से इस बैंक का नाम कोटक महिंद्रा बैंक पड़ा। दोस्तों आपको बता दे की 3.75 lakh crore मार्किट कैप के साथ यह बैंक भारत में 4th स्थान पर हैं ।
बैंक में कुल 7.39 लाख शेयर होल्डर्स हैं, बैंक ने पिछले साल 1.50 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया हैं, और बैंक का प्रॉफिट साल दर साल बढ़ता जा रहा हैं, बैंक का शेयर होल्डिंग पैटर्न कुछ इस प्रकार हैं, प्रमोटर्स के पास 25.88%, डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास 27.88%, और बिदेशी इंस्टीटूशन के पास 33.39% का होल्डिंग हैं, रटैल इन्वेस्टर्स के पास सिर्फ 12.84%, जो शेयर के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत हैं । शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ले, और अपना रिसर्च खुद करे आपको बता दें की यह कोई निवेश की सलाह नहीं हैं।
Axis Bank Ltd.
बैंक शेयर भविष्य के लिए, इस लिस्ट का अगला शेयर हैं Axis Bank Ltd., 2.93 lakh करोड़ के मार्किट कैप के साथ यह बैंक, 8.28 लाख शेयर होल्डर लिए बैठा हैं । बैंक ने पिछले साल 1 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड भी दिया हैं , पिछले साल के मुकाबले बैंक का revenue तो बड़ा हैं पर प्रॉफिट में थोड़ा कमी देखने को मिला हैं ।
शेयर होल्डिंग पैटर्न बताने से पहले आपको बता दे की इस बैंक के कुछ जाने माने प्रमोटर्स हैं जैसे, LIC, GIC, NIC. और कुल प्रमोटर्स होल्डिंग हैं 8.29%, म्यूच्यूअल फंड्स 33.21%, और बिदेशी इंस्टीटूशन के पास 51.78% हैं, जो की एक अच्छा संकेत हैं, और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 6.71% शेयर हैं । शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
Federal Bank Ltd
दोस्तों भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक शेयर के लिस्ट में फ़ेडरल बैंक न आए यह हो नहीं सकता । हां दोस्तों 46.18 thousand crore मार्किट कैप के साथ, यह एक मिड कैप शेयर हैं । आप सभी को पता हैं की स्माल कैप, और मिड कैप स्टॉक्स में ग्रोथ ज्यादा होता हैं । यह शेयर डिविडेंड भी देता हैं , पिछले साल इस शेयर ने 1 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया हैं ।
आपको बता दें की हाल ही में zerodha के फाउंडर nithin kamath जी ने इस बैंक शेयर में निवेश किये हैं, और राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े निवेशक भी यहाँ इनवेस्टेड हैं, जो की एक अच्छा संकेत हैं । वही बात करे बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न की, तो इस शेयर में कुल 8.51 लाख शेयर होल्डर्स हैं , म्यूच्यूअल फंड्स के पास 46.95%, बिदेशी इंस्टीटूशन के पास 27.72% और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 25.32% शेयर हैं । कुल मिलकर देखा जाए तो अभी के लिए इस बैंक का फंडामेंटल काफी अच्छा नजर आ रहा हैं । शेयर के अधिक जानकारी के लिए यहाँ ( क्लिक करे )
बैंक स्टॉक कैसे ख़रीदे ।
दोस्तों, आप भारत में एक अच्छे स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर उसमे बैंक स्टॉक खरीद सकते हैं । भारत के कुछ अच्छे स्टॉक ब्रोकर हैं ।
- Zerodha.
- Upstox.
- Groww.
- Angle broking.
- Sbi securities.
- HDFC securities.
कितने समय के लिए बैंक स्टॉक ख़रीदे ?
बैंक स्टॉक खरीदने का समय, आपके निवेश लक्ष्य, आर्थिक स्त्थिति, और बाज़ार की स्तिथि पर निर्भर करता हैं । सामान्यत: लोग बैंक स्टॉक को कम से कम ६ महीने से लेकर कई सालों तक धारित रखते हैं, लेकिन सही समय चयन आपके व्यक्तिगत लक्ष्यों पर निर्भर करेगा।
यदि आप स्टॉक को लम्बे अवधी के लिए धारित रखते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलने का सम्भवना हैं, हलाकि, यदि आपका लक्ष्य छोटे समय के लिए हैं तो आप शार्ट टर्म निवेश करके भी लाव कमा सकते हैं ।
बैंक स्टॉक कितना रिटर्न देता हैं ?
बैंक स्टॉक का रिटर्न, स्टॉक के होल्डिंग पीरियड, आप किस कीमत पर स्टॉक को खरीद या बेचते हैं, और स्टॉक के फंडामेंटल, फ्यूचर ग्रोथ पोटेंशियल पर निर्भर करता हैं । आप जितने ज्यादा समय के लिए स्टॉक को होल्ड करेंगे आपको उतना ही अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं ।
आपको बता दें की पिछले 5 साल में Bank nifty ने सालाना 11.8% का औसत रिटर्न दिया हैं।
इसे भी पढ़े :-
Bank name | 10 years CAGR (return) | 5 years CAGR (return) |
Bank Nifty | 15.9% | 11.8% |
HDFC Bank Ltd | 14% | 6% |
ICICI Bank Ltd | 15% | 20% |
State Bank Of India | 10% | 19% |
Kotak Mahindra Bank Ltd | 11% | 2% |
AXIS Bank Ltd | 9% | 9% |
Federal Bank Ltd | 11% | 19% |
क्या बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं?
दोस्तों बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं या नहीं यह बात कहना थोड़ा मुश्किल हैं , मुश्किल इसीलिए क्योंकि, कोई बैंक भविष्य में कैसा परफॉर्म करेगा यह कोई नहीं जानता, पर हम अनुमान लगा सकते हैं । एक बैंक स्टॉक सुरक्षित हैं या नहीं यह बात पूरी तरह से उस बैंक के फंडामेंटल्स, और मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता हैं । बैंक का अपने भविष्य को लेकर क्या लक्स्य हैं, और भी बहुत कुछ ।
निष्कर्ष (बैंक शेयर भविष्य के लिए)
दोस्तों इस लेक में हमने यह देखा की, आप जब भी कोई बैंक शेयर भविष्य के लिए लेते हैं तो अपना रिसर्च खुद करे, और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ले । एक अच्छा बैंक शेयर लेते वक़्त इन बातो का ख्याल जरूर रखे, की बैंक का फंडामेंटल अच्छा हो, आप शेयर किस कीमत पर ले रहे हैं और सबसे खास बात आप शेयर कितने समय के लिए लेते हैं, आप जितने ज्यादा समय के लिए शेयर होल्ड करेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा, पर आप कम समय के लिए भी शेयर लेकर उससे मुनाफा कमा सकते हैं ।
अक्षर पूछे जाने वाले सवाल
क्या बैंक शेयर खरीदना अच्छा हैं?
हाँ, बैंक शेयर खरीदना अच्छा हैं, क्युकी बैंकिंग सेक्टर एक सदाबहार सेक्टर हैं, जैसे जैसे शेयर मार्किट बढ़ेगा, बैंक शेयर्स भी उतने तेजी से बढ़ेंगे। लेकिन, ध्यान दें कि बैंक शेयर खरीदना भी निवेश का एक प्रकार है, और इसमें निवेश के साथ ही जोखिम भी शामिल होता है। इसलिए, जब भी बैंक शेयर खरीदने का निर्णय लें, तो सावधानी बरतें और विशेषज्ञ सलाह भी लें।
कौन सा बैंक शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा हैं?
फ़िलहाल, लॉन्ग टर्म के लिए HDFC बैंक सबसे अच्छा हैं, यह भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक हैं। इसके अलावा कोई भी बैंक शेयर जो फ़ण्डामेंटली, टेक्निकली अच्छा हो, और जिसका मैनेजमेंट अच्छा हो वो बैंक शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा हैं।
बैंक शेयर कैसे ख़रीदे?
आप एक डीमैट अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन बैंक शेयर खरीद सकते हैं। बैंक शेयर खरीदने के लिए आपको एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर निवेश करना हैं।
भारत में नंबर वन कौन सा बैंक है?
निजी क्षेत्र में भारत का नंबर वन बैंक हैं HDFC बैंक, और सरकारी क्षेत्र में भारत का नंबर वन बैंक हैं SBI.
Hlo
hello
Hi
Hello
Nice input 👍👍
Shailendra Singh Rajput, Thanks please share the article.
Nice information
Thank you, please share the article.