शेयर कितने दिन तक होल्ड करना ज्यादा फायदेमंद है?
दोस्तों आज शेयर मार्किट में हर कोई निवेश करना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता की शेयर को कितने दिन तक रखना चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके। अक्सर नए लोगो को यह सवाल खाये जाते हैं की वह शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
आपको बता दें की शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं? इसका कोई निर्धारित समय सिमा नहीं होता आप जितना दिन चाहे एक शेयर हो रख सकते हैं, पर हाँ यह भी सच हैं की आपको कितना लाभ होगा और कितना नुक्सान यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आप कितने दिनों तक शेयर में निवेश बनाये रखते हैं, इसीलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और समझे की अलग अलग समय सिमा के अनुसार आपके लाभ और हानि में कितना फ़र्क़ पड़ता हैं।
शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
शेयर को आप तब तक रख सकते हैं जब तक आप चाहें, इसका कोई समय तय नहीं है। आप कुछ दिनों से लेकर कई सालों तक शेयर होल्ड कर सकते हैं, यह पूरी तरह से आपके लक्ष्य और ज़रूरतों पर निर्भर करता है। अगर आप लंबे समय तक शेयर रखते हैं, तो आपको ज़्यादा फायदा हो सकता है, जैसे डिविडेंड मिलना, और टैक्स में छूट। लेकिन अगर आप जल्दी मुनाफा चाहते हैं, तो आप कम समय में भी बेच सकते हैं, बस इसमें थोड़ा ज़्यादा जोखिम हो सकता है।
आपको बता दें की किसी भी शेयर का होल्डिंग पीरियड आम तौर पर दो तरीको के होते हैं, short term और long term और सभी लोगो के अलग अलग आवशकता के अनुसार उनका होल्डिनह पीरियड भी अलग होता हैं ।
निचे हमने बताया हैं की होल्डिंग पीरियड से आपके निवेश पर क्या असर पड़ता हैं, और आपको कितना टैक्स देना होता हैं, और आप अपने जरूरतों के हिसाब से शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
लंबी अवधि के लिए शेयर रखना
दोस्तों अगर आप कोई शेयर खरीद कर उसे 1 साल या उससे ज्यादा दिन तक अपने पास होल्ड करके रखते हैं, तो उसे लम्बी अवधी के लिए निवेश कहा जाता हैं।
आपको बता दें की लम्भी अवधी के लिए अगर आप निवेश करते हैं तो आप जितने दिन चाहे उतने दिन तक शेयर को अपने पास रख सकते हैं, आपको बता दें की भारत में ऐसे भी निवेशक हैं जो एक शेयर को 30, 40 और कभी कभी 50 साल तक भी होल्ड करते हैं, जिससे उन्हें लम्बे समय के लिए मुनाफा होता हैं, और वह generational wealth कमाते हैं।
अगर आप अच्छे फंडामेंटल एनालिसिस करके एक smart investor के तरह निवेश करते हैं तो आप आगे चलकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, और कंपनी से मिलने dividends के रूप में मिलने वाले extra पैसो का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए शेयर को रखते हैं, तो आपको बोनस शेयर भी मिलता हैं।
इसे भी पड़े:
भारत में जितने भी दिग्गज निवेशक हैं जैसे की चंद्रकांत सम्पत जी , राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दामनी। इन सभी लोगो ने लम्बे अवधी में ही पैसा बनाया हैं।
आपको बता दें की शेयर मार्किट में ऐसे भी शेयर हैं जहा अगर आप 25 साल पहले निवेश करते तो आपका पैसा 1000x, 2000x , 3000x गुना तक हो जाता मतलब अगर आप 25 साल पहले (1 lakh रूपए निवेश करते तो आप आज 30 crore रूपए के मालिक होते), आपको बता दें की अभी भारत में growth potential बहुत ज्यादा हैं और आने वाले समय में इससे भी ज्यादा रिटर्न आपको मिल सकता है। (शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?)
इसे भी पढ़े :
Here’s a side-by-side comparison of लंबी अवधि (Long-term) और छोटी अवधि (Short-term) शेयर होल्डिंग, आसान और बोलचाल की हिंदी में:
लंबी अवधि होल्डिंग (Long-term Holding) | छोटी अवधि होल्डिंग (Short-term Holding) | |
---|---|---|
समय अवधि | 1 साल या उससे ज्यादा | कुछ दिन, हफ्ते, या कुछ महीने |
फायदा | – कम्पाउंडिंग से मुनाफा बढ़ता है – डिविडेंड्स मिलते हैं – टैक्स कम लगता है (लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स) | – तेजी से मुनाफा कमाने का मौका – मार्केट के उतार-चढ़ाव का फायदा |
नुकसान | – लंबा इंतजार करना पड़ता है – बाजार गिरने पर नुकसान भी बड़ा हो सकता है | – ज्यादा जोखिम रहता है – बार-बार ट्रेडिंग से ट्रांजेक्शन फीस बढ़ती है |
जोखिम | – कम, क्योंकि समय के साथ शेयर की कीमतें संभल जाती हैं | – ज्यादा, क्योंकि मार्केट उतार-चढ़ाव से तेजी से प्रभावित होता है |
टैक्स | – 1 साल से ज्यादा होल्ड करने पर कम टैक्स (10% से ऊपर के मुनाफे पर) | – 1 साल से कम होल्ड करने पर ज्यादा टैक्स (15% टैक्स रेट) |
लाभ कब मिलता है | – लंबी अवधि में फायदा होता है – कम्पाउंडिंग से पैसा बढ़ता है | – तुरंत मुनाफा मिल सकता है, अगर सही समय पर बेचा जाए |
किसके लिए बेहतर | – धैर्य रखने वाले निवेशक – जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं (जैसे रिटायरमेंट या बड़े फ्यूचर प्लान्स) | – जो लोग तेजी से मुनाफा कमाना चाहते हैं – एक्टिव ट्रेडर्स के लिए जो मार्केट को फॉलो करते रहते हैं |
उदाहरण | – किसी कंपनी के शेयर 10 साल तक होल्ड करना और मुनाफा बढ़ाना | – किसी स्टॉक को कुछ हफ्तों में खरीदकर मुनाफे के साथ बेचना |
लंबी अवधि के लिए शेयर रखना क्या फायदे और नुकसान देता है?
दोस्तों पहले नुक्सान के बारे में जान लेते हैं, अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश के बारे में सोच रहे हैं, और आपने गलती से अगर कोई गलत शेयर में निवेश कर दिया तो आपको निकलने का मौका भी नहीं मिलेगा, और आपका सारा पैसा डूब जायेगा। आपको बता दें की yes bank , reliance power जैसे स्टॉक्स ने निवेशकों को कंगाल बना दिया हैं।
इसीलिए आपको अच्छे से फंडामेंटल एनालिसिस सीखना होगा ताकि आप एक अच्छे और सुरक्षित शेयर में निवेश कर सके, अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश की सोच रहे हैं तो आपको growing sectors में निवेश करना होगा ताकि आपका पैसा अच्छे से grow कर सके।
अभी अगर हम फायदे के बात करे तो लम्बे अवधी के लिए निवेश करने से आपको बहुत से फायदे होते हैं, जैसे dividends मिलना, यह एक तरह से मुफ्त का पैसा है, मतलब जब कोई कंपनी अच्छा करता हैं, कंपनी का बिज़नेस अच्छा चलता हैं तो कंपनी अपने निवेशकों को dividends देता हैं, यह साल में 1 बार या उससे ज्यादा बार भी मिल सकता हैं।
इसके अलावा आपको bonus share और stock split का फायदा भी मिलता हैं, जिसका प्रभाव आपको आगे चलकर दीखता हैं। वही लम्बे समय के निवेश में आपको टैक्स में भी छूट मिलता हैं, अगर आप किसि भी शेयर को 1 साल के बाद बेचते हैं तो, वह आपका long term capital gain कहलाता हैं, और आपको सिर्फ 12.5% का LTCG(long term capital gain tax) देना होता हैं।
इसके अलावा Short term में होने वाले fluctuations जैसे corona crash, 2008 का economic crisis से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ना चाहिए क्युकी एक अच्छा और कर्ज मुक्त कंपनी के पास पैसा बहुत ज्यादा होता हैं, जिसके चलते वह ऐसे संकट से अपने कंपनी के साथ साथ अपने निवेशकों को भी सुरक्षित रखते हैं। (शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?)
कम समय के लिए निवेश।
दोस्तों आपको बता दें की कम समय के लिए निवेश को हम ट्रेडिंग कहते हैं, अगर आप कोई भी शेयर को खरीद कर एक साल के अंदर अंदर ही बेच देते हैं, तो उसे हम ट्रेडिंग कहते हैं या कम समय के निवेश भी कह सकते हैं। लम्बे समय के लिए निवेश के मुकाबले कम समय के लिए निवेश के फायदे भी हैं नुक्सान भी।
लंबी अवधि के लिए शेयर रखना क्या फायदे और नुकसान देता है?
फहले फायदे की बात करे तो अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप ट्रेडिंग करके, या कम समय के लिए निवेश करके अपना कैपिटल बड़ा सकते हैं, अगर आपको टेक्निकल एनालिसिस अच्छे से आता हैं तो आप शार्ट टर्म में ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर चुन पाएंगे, हलाकि यह करना इतना आसान नहीं होता।
आपको बता दें की अगर आप अच्छे से शेयर चुनते हैं, तो आप NIFTY50 के रिटर्न से भी ज्यादा कमा सकते हैं, इससे आप अपने शुरवाती निवेश पूंजी जमा कर पाएंगे।
अब बात करे नुक्सान का तो SEBI के द्वारा किया गया एक रिसर्च रिपोर्ट में देखा गया की लगभग 71% equity traders अपना पैसा खो देते हैं। आपको बता दें की ट्रेडिंग में कोई पैसा खोता हैं, तभी कोई कमाता हैं, तो ऐसे में अगर आपको लगता हैं की आप बड़े-बड़े ट्रेडर्स को हरा सकते हैं, तो आप ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमा लेंगे, नहीं तो आपको नुक्सान होगा। इसके अलावा आप स्विंग ट्रेडिंग भी कर सकते हैं जो शुरवाती ट्रेडर्स के लिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग हैं।
दोस्तों आपको बता दें की कम समय के लिए अगर आप निवेश करते हैं तो आपको TAX ज्यादा देना होगा। आपको बता दें अगर आप कोई भी शेयर को 1 साल के अंदर बेच देते हैं तो आपके होने वाले मुनाफे पर 20% का tax लगेगा। जोकि लम्बे समय के निवेश के मुकाबले बहु ज्यादा हैं।
इसके अलावा अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको अलग अलग tax और charges देने होते हैं, जो बहुत ज्यादा होते हैं, और यहाँ आपको tax slab के हिसाब से tax देना पड़ता हैं, जोकि 5% से लेकर 30% तक हैं।
निर्कर्ष
शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं? इस लेख में आज हमने समझा की लम्बे समय और कम समय के निवेश के क्या क्या फायदे और नुक्सान हैं। आपको बता दें की पैसा हर तरह से बनता हैं, पर लम्बे समय के निवेश के मुकाबले कम समय के निवेश में ज्यादा रिस्क होता हैं, अगर आप दुनिया के दिग्गज निवेशकों को देखे तो वह लम्बे समय के लिए निवेश करके ही बड़ा पैसा बनाया हैं।
अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपको बड़े बड़े ट्रेडर्स से मुकाबला करना पड़ेगा इसीलिए अगर आपको लगता हैं की आप उन लोगो से बहतरा हैं तो ही आप पैसा कमा सकते हैं नहीं तो आपको नुक्सान होगा।
अंत में अलग अलग लोगो के अलग अलग विकल्प होते हैं किसी को लम्बे अवधी के लिए निवेश पसंद है तो किसी को कम समय में पैसा कमाना अच्छा लगता हैं।
Wonderful web site Lots of useful info here Im sending it to a few friends ans additionally sharing in delicious And obviously thanks to your effort
Thank you
I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before
I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers
I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty You are wonderful Thanks
Magnificent beat I would like to apprentice while you amend your site how can i subscribe for a blog web site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea