Sip Calculator

sip calculator
SIP Calculator

SIP Calculator

SIP क्या हैं?

SIP(systematic investment plan) एक तरह का निवेश हैं, जिससे आप किसि भी म्यूच्यूअल फण्ड, या स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, इसमें आपको (weekly, monthly, quarterly) इन्सटॉलमेंट में पैसा देना परता हैं। अगर आप किसी म्यूच्यूअल फंड्स में सिप करते हैं, तो आपको एक निर्धारित समय में निर्धारित मूलय देना पड़ता हैं, म्यूच्यूअल फंड्स में सिप 3 महीने से लेकर 3 साल तक निवेश कर सकते हैं, अलग-अलग म्यूच्यूअल फंड्स का अलग अलग निर्धारित समय होता हैं।

वही अगर आप खुद से स्टॉक्स में सिप करते हैं, तो आपके लिए कोई निर्धारित समय या मूलय नहीं होता, आप अपने मन चाहा समय और मन चाहा मूलय से कभी भी किसी भी स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, और जब मन चाहे उसे बंद भी कर सकते हैं। शेयर मार्किट में लिस्टेड स्टॉक में सिप करने के लिए आपको पास एक डीमैट अकाउंट होना ज़रूरी हैं।

ऊपर दिए गए SIP कैलकुलेटर को इस्तेमाल करके आप अपने लिए अपना इन्वेस्टमेंट प्लान कर सकते हैं, और अपना निवेश राशि पर हुए कुल लाभ को भी देख सकते हैं, इससे आपको अपना निवेश निर्णय लेने में आसानी होगा।

SIP के फायदे।

1.म्यूच्यूअल फण्ड में सिप करने से आपको आपके निवेश की चिंता करने का जरुरत नहीं होता, म्यूच्यूअल फंड्स के फण्ड मैनेजर्स आपके पैसे को मार्किट में निवेश करते हैं और आपके पोर्टफोलियो का रिस्क भी वही मैनेज करते हैं, जिसके चलते आप निवेश करते हुए अपने दूसरे काम पर भी ध्यान दे सकते हैं, वही स्टॉक्स में निवेश करने से आपको अपना रिस्क खुद मैनेज करना होगा और, आपको समय भी बहुत चाहिए।

2.छोटे निवेशकों के लिए सिप बहुत ही फायदेमंद हैं, SIP में आप कम से कम मूलय से निवेश सुरु कर सकते हैं, और कुछ म्यूच्यूअल फण्ड में आप 1000 रूपए से भी सिप सुरु कर सकते हैं।

3.म्यूच्यूअल फण्ड में सिप करने से आपका पैसा आटोमेटिक आपके बैंक से कट जाता हैं, जिससे आपको ज्यादा झंझट नहीं होता, और आप जब चाहे सपने सिप को बंद भी करवा सकते हैं।

4.हर महीने पैसा निवेश करने का फायदा यह हैं, की आप मार्किट वोलैटिलिटी से बच सकते हैं, जब मार्किट डाउन रहेगा तब आप जयदा क्वांटिटी ले सकते हैं, और जब मार्किट उप रहेगा तब आपको कम क्वांटिटी मिलेगा, इससे आपका (unit cost averaging) हो जायेगा।