Lumpsum Calculator
Lumpsum Calculator
Lumpsum इन्वेस्टमेंट क्या हैं?
लंपसम इन्वेस्टमेंट सिप इन्वेस्टमेंट से अलग होता हैं, लंपसम इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है एक बार में एक बड़ी राशि में निवेश करना। इसमें आप एक बार में बड़ी मात्रा में अपने पसंदीदा म्यूच्यूअल फंड्स या शेयर मार्किट में लिस्टेड स्टॉक्स में अपना पैसा निवेश करते हैं। आप कोई भी निवेश जितने लम्बे समय के लिए करेंगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ होगा, ऊपर दिए गए लंपसम कैलकुलेटर की मदद से आप अपने अनुसार अपना फाइनेंसियल गोल्स निकाल सकते हैं। इस कैलकुलेटर की मदद से आप अपने एक बार में किये गए निवेश पर कुल लाभ कितना हुआ वह देख सकते हैं।
Lumpsum इन्वेस्टमेंट के फायदे
१। लंपसम निवेश में आपको एक ही बार निवेश करना होता हैं जिससे आपको हर बार नहीं सोचना पड़ता।
ध्यान रहे कि लंपसम निवेश के फायदे के साथ-साथ, इसमें मार्केट के उप्स और डाउन्स से ज्यादा प्रभावित भी हो सकते हैं, इसलिए व्यक्ति को अपनी जोखिम सहिष्णुता को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है।
२। लंपसम इन्वेस्टमेंट के ज़रिये निवेश से आप अपने पोर्टफोलियो को आसानी से diversify कर सकते हैं जिससे आपका रिस्क कम होता हैं।
३। लंपसम इन्वेस्टमेंट में सिप इन्वेस्टमेंट से ज्यादा लाभ होता हैं।
४। अगर मार्केट की स्थितियाँ अनुकूल हैं, और आपने सही समय पर निवेश किया है, तो लंपसम निवेश से अधिक लाभ हो सकता है।