Demat Account


आपने सुना होगा की शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट का ज़रूरत होता हैं? पर आपको यह नहीं पता की डीमैट अकाउंट क्या हैं? इसके कितने चार्जेज हैं, इसमें कितना पैसा रख सकते हैं, सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा हैं, और भी बहुत सारे सवाल।

इस लेख में हमने डीमैट अकाउंट के बारे में फुल गाइड लिखा हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की यह लेख पड़ने के बाद आपको डीमैट अकाउंट को लेकर और कोई सवाल नहीं रहेगा, और आप अपने लिए एक अच्छा डीमैट अकाउंट चुन पाएंगे।

डीमैट अकाउंट क्या हैं?

डीमैट अकाउंट एक इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी है, जिसमें आप अपने शेयर और अन्य वित्तीय प्रमाण-पत्रों को रखते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है आपके शेयर को फिजिकल फॉर्म से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में कनवर्ट करना, और उन्हें सुरक्षित रखना। इस डीमैट अकाउंट के साथ साथ आपका ट्रेडिंग अकाउंट भी खुल जाता हैं, और आप ट्रेडिंग अकॉउंट के जरिये आसानी से शेयर खरीद या बेच सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दे की डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट जैसा ही होता हैं। बस फ़र्क़ इतना हैं की आप बैंक अकाउंट में पैसा रखते हैं, और अपने ज़रूरी कागज़ात रखते हैं, और डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर्स, और शेयर्स से जुड़े जरूरी कागज़ात।

डीमैट अकाउंट निर्माण क्यों हुआ ?

दोस्तों आपको बता दे की जैसे आप के घर के प्रॉपर्टी पेपर्स होते हैं, वैसे ही 1996 से पहले कंपनी के शेयर पेपर के रूप में होता था, पर 1996 में SEBI ने डीमैट अकाउंट का निर्माण किया, जिसके चलते अब आपको कोई पेपर वर्क नहीं करना हैं, अब आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से शेयर को खरीद या बेच सकते हैं?

मुख्य रूप से कहे तो हमारे सुबिधा के लिए, और पेपर वर्क को ख़तम करने के लिए डीमैट अकाउंट का निर्माण किया गया। आपको बता दें की बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर मार्किट में निवेश नहीं कर सकते।

डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट में अंतर?

आपको बता दे की डीमैट अकाउंट एक तिजोरी जैसा हैं, जिसमे आपके निवेश किये हुए कंपनी के शेयर्स के पेपर्स इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में सुरक्षित रहते हैं, और ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल आप शेयर को खरीदने या बेचने के लिए किया जाता हैं। जब आप डीमैट अकाउंट खोलते हैं उसके साथ- साथ एक ट्रेडिंग अकाउंट अपने आप खुल जाता हैं।

डीमैट अकाउंट के प्रकार ?

दोस्तों आपको बता दें की डीमैट अकाउंट के अलग- अलग प्रकार होते हैं आम नागरिक के लिए अलग, NRI के लिए अलग, कॉर्पोरेट के लिए अलग, डीमैट अकाउंट के प्रकार निचे दिए गए हैं:

डीमैट अकाउंट क्या हैं?
Types of demat account

#1Regular demat account:

यह डीमैट अकाउंट भारत में रहने वाले आम नागरिको के लिए हैं, जैसे की आप और हम, यह एक इंडिविजुअल डीमैट अकाउंट हैं, जिसमे आप अपने खुद के शेयर्स खरीद या बेच सकते हैं।

#2Repatriable Demat Account:

यह डीमैट अकाउंट NRI(Non-Resident Indian) के लिए हैं, मतलब जो भारतवासी हैं, पर भारत के बहार रहते हैं, अगर वो इंडियन शेयर मार्किट में निवेश करना चाहे तो इस तरह के अकाउंट खुलवा कर बिदेशी मुद्रा में निवेश कर सकते हैं।

#3Non-Repatriable Demat Account:

यह भी NRI के लिए ही होता हैं, मगर इसमें सिर्फ इंडियन रूपए से ही निवेश कर सकते हैं, और इससे फंड्स नहीं निकाल सकते।

#4corporate demat account:

यह डीमैट अकाउंट कॉर्पोरेट, अन्य फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स के लिए होते हैं, जो भारत के शेयर मार्किट में निवेश करते हैं।

#5joint demat account:

इसमें दो या दो से ज्यादा वक़्ती अपना डीमैट अकाउंट एक साथ खुलवा सकते हैं, आम तौर पर यह डीमैट अकाउंट family मेंबर्स , couples, बिज़नेस पार्टनर्स द्वारा खोला जाता हैं। इसमें शेयर और सिक्योरिटीज की होल्डिंग जॉइंट होता हैं।

#6Minor demat account:

यह अकाउंट 18 साल के निचे वाले लोगो के लिए होता हैं, आम तौर पर इस तरह के अकाउंट उनके परिवार के सदश्य द्वारा संभाला जाता हैं।

डीमैट अकाउंट कहा खुलता हैं?

आप डीमैट अकाउंट किसी भी DP(depository participants) के पास ऑनलाइन या ऑफलाइन खुलवा सकते हैं। DP कोई भी हो सकता हैं, जैसे की बैंक, स्टॉक ब्रोकर्स, या फिर कोई भी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन जो SEBI के साथ रजिस्टर्ड हो।

डीमैट अकाउंट कितने में मिलता हैं?

आपको बता दे की कोई ब्रोकर या बैंक, डीमैट अकाउंट फ्री में खोलने का सुबिधा प्रदान करता हैं, तो कोई 300-500 रूपए चार्ज करता हैं, यह 300-500 रूपए आपको अकाउंट खोलते समय एक बार ही देना पड़ता हैं।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या आयु (age) होना चाहिए?

दोस्तों आपको बता दे की डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं हैं, पर फिर भी आप अगर 18 साल के निचे हैं तो आप अपना खुद का डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते क्युकी डीमैट अकाउंट खोलने के लिए PAN कार्ड ज़रूरी होता हैं, और 18 साल के निचे पैन कार्ड नहीं बनता।

इसीलिए अगर आप 18 साल के निचे हैं तो आप अपने नाम पर एक minor डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, माइनर डीमैट अकाउंट आपके नाम पे होगा पर, डीमैट अकाउंट में शेयर्स की खरीद या बिक्री, शेयर्स का ट्रांसफर आपके माता पिता या gurdian को करना पड़ेगा।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या documents लगता हैं?

आपको बता दे की डीमैट अकाउंट खोलने के समय कुछ ज़रूरी कागजाद आपके पास होने चाहिए जैसे की:

  • Address proof-( passport, Aadhaar-card, driving license, voter id card, electric bill, gas bill, insurance policy, central govt. id card ) इनमे से कोई भी एक आपको देना होगा एड्रेस प्रूफ के लिए।
  • Identification proof-(PAN Card, Aadhaar Card, Driving License, Voter Id Card, Passport, other govt. issued id card, collage id card) आइडेंटिफिकेशन प्रूफ के लिए आप इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट दे सकते हैं, पर आपको पैन कार्ड देना आवश्यक हैं।
  • Income proof-(bank account statement, recent salary slip, income tax proof, net worth certificate )
  • Bank account proof-बैंक अकाउंट प्रूफ में आपके नाम पे बैंक आकउंट होना पड़ेगा।
  • Recent passport-size photograph.

डीमैट अकाउंट खोलने में कितना दिन लगता हैं?

दोस्तों, अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल या, कंप्यूटर हैं, तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, आपका ऑनलाइन अकाउंट कुछ घंटो में ही खुल जायेगा। वही अगर आप ऑफलाइन खुलवाना चाहते हैं, तो आपको बैंक के पास जाकर अपना डाक्यूमेंट्स जमा करना पड़ेगा, और 3-4 दिन के अंदर आपका डीमैट अकाउंट खुल जायेगा। मेरे ख्याल से आप ऑनलाइन ही खुलवाए यह प्रोसेस बहुत ही आसान होता हैं।

क्या डीमैट अकाउंट में पैसा रखना ज़रूरी हैं?

दोस्तों, आपको बता दे की अगर आपने एक भी शेयर नहीं ख़रीदा तो, डीमैट अकाउंट में पैसे रखना ज़रूरी नहीं होता, पर अगर आपके डीमैट अकाउंट में किसी कंपनी का एक भी शेयर हैं, तो आपको AMC (annual maintenance charge) जितना पैसा आपके डीमैट अकाउंट में रखना पड़ेगा, AMC 300-900 रूपए के बिच होता हैं, यह फीस आपको सालाना एक बार देना होता हैं, अकाउंट सेफ्टी के लिए।

डीमैट अकाउंट कैसे काम करता हैं?

दोस्तों, आपको बता दे की डीमैट अकाउंट के काम करने का तरीका बड़ा ही सिंपल हैं, जब आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉगिन करके कोई भी शेयर खरीद या बेचते हैं तो, आपका शेयर्स का इलेक्ट्रॉनिक्स रिकॉर्ड आपके DP(बैंक, ब्रोकर) द्वारा NSDL या फिर CDSL के पास भेज दिया जाता हैं, और वही से आपका शेयर आपके अकाउंट में आ जाता हैं।

डीमैट अकाउंट कितना सेफ हैं?

दोस्तों, आपको बता दे की डीमैट अकाउंट में ओका पैसा बिलकुल सेफ हैं, क्यों की भारत के सभी डीमैट अकाउंट CDSL, NSDL द्वारा रेगुलेट किया जाता हैं, जो की एक सरकारी कंपनी हैं, और यह CDSL, NSDL sebi द्वारा रेगुलेट किया जाता हैं। सेबी को आप शेयर मार्किट का राजा समझ सकते हैं, क्युकी सेबी ही सारे शेयर मार्किट को रेगुलेट करता हैं, और नियम कानून बनता हैं, भारत के पुरे शेयर मार्किट का डाटा सेबी के पास होता हैं।

आपको बता दे की business standard के इस लेख के हिसाब से 2023 के अंत तक भारत में कुल 13.9 करोड़ डीमैट अकाउंट हैं। जिसमे से सिर्फ दिसम्बर महीने में 42 लाख डीमैट अकाउंट खोले गए हैं।

डीमैट अकाउंट के फायदे और नुक्सान ।

दोस्तों, आपको बता दें की बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर मार्किट में निवेश नहीं कर सकते। एक डीमैट अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे हैं, जैसे की डीमैट अकाउंट खोलने से आपका पेपर वर्क का कोई झमेला नहीं होता, आप आसानी से अपने घर बैठे शेयर को कभी भी खरीद या बेच सकते हैं, डीमैट अकाउंट सेबी द्वारा रेगुलेट किया जाता हैं, इसलिए आपके शेयर बिलकुल सेफ और सिक्योर रहता हैं। कुछ- कुछ डीमैट अकाउंट में ट्रांसक्शन कॉस्ट बहुत ही कम होता हैं।

डीमैट अकाउंट के कुछ नुक्सान भी हैं, जैसे की अगर आपके पास इंटरनेट slow हैं, तो आप सही समय पर शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते, और कभी-कभी डीमैट अकाउंट में टेक्निकल इश्यूज भी आ सकता हैं। जिसे ठीक होने में समय लगता हैं। इसके अलावा डीमैट अकाउंट के और कोई नुक्सान नहीं हैं।

डीमैट अकाउंट के चार्जेज क्या क्या हैं?

दोस्तों, आपको बता दें की डीमैट अकाउंट में बहुत तरह के चार्जेज लगते हैं, डीमैट अकाउंट में लगने वाले चार्जेज कुछ इस प्रकार हैं:

  1. Annual maintenance charge.
  2. DP charges.
  3. Brokerage charge.
  4. GST.
  5. Trading charges.
  6. delivery charges.
  7. demat charges.
  8. payment gateway charges.

आपको बता दें की, ऊपर दिए गए चार्जेज बहुत ही कम होते हैं जो आप आसानी से दे सकते हैं। किसी किसी ब्रोकर के पास ट्रेडिंग और डिलीवरी चार्ज फ्री होता हैं।

एक पैन कार्ड से वक़्ती कितना डीमैट अकाउंट खोल सकता हैं।

दोस्तों, आपको बता दें की आप अपने एक पैन कार्ड से जितना चाहे उतना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, डीमैट अकाउंट खोलने का कोई लिमिट नहीं होता, लेकिन आप किसी एक ब्रोकर के पास, एक पैन कार्ड से सिर्फ एक ही डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, अगर आपको एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोलना है, तो आपको अलग-अलग ब्रोकर, बैंक के पास जाकर डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा।

सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है?

दोस्तों, मैं खुद पिछले 4 साल से zerodha का डीमैट अकाउंट इस्तेमाल करता हूँ, और मेरे ख्याल से zerodha ही सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट हैं, ज़ेरोढा एक बेगिनीर friendly डिस्काउंट ब्रोकर हैं, जो डीमैट अकाउंट की फैसिलिटीज प्रदान करता हैं, यह 2010 में सुरु हुआ था, statista के अनुसार 2022 के अंत तक पुरे भारत में zerodha के पास 60+ लाख डीमैट अकाउंट होल्डर्स थे, जो की सबसे ज्यादा था, और इसके अलावा zerodha सबसे ट्रस्टेड और सेफ ब्रोकर हैं और यह एक SEBI रजिस्टर्ड ब्रोकर हैं। अगर आपको Zerodha अच्छा लगे तो आप भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

zerodha demat account full review.

या फिर निचे दिए गए ब्रोकर के पास भी आप अपना ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं:

1.zerodha.
2.Groww.
3.UPxtox.
4.Sharekhan.
5.Angle one.
6.ICICI securities.
7.Kotak securities.
8.Motilal oswal.
9.5 paisa capital
10.Alice blue

डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

दोस्तों मैं zerodha का डीमैट अकाउंट इस्तेमाल करता हूँ, इसीलिए अगर आपको भी ज़ेरोढा ठीक लगे तो आप निचे दिए गए वीडियो को देखकर ज़ेरोढा का अकाउंट खोल सकते हैं।

source credit: “thechnical therapist” youtube channel

भारत में सबसे सुरक्षित डीमैट अकाउंट कौन सा हैं?

दोस्तों, आपको बता दें की कोई भी डीमैट अकाउंट जो SEBI रजिस्टर्ड हैं, वो सभी डीमैट अकाउंट सुरक्षित हैं।

डीमैट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?

आपके जानकारी के लिए बता दें की, डीमैट अकाउंट में पैसे रखने का कोई लिमिट नहीं होता, आप जितना चाहे उतना पैसा अपने डीमैट अकाउंट में रख सकते हैं।

कौन सा डीमैट अकाउंट फ्री हैं?

आपको बता दें की कोई भी डीमैट अकाउंट पूरी तरह से फ्री नहीं होता, उनमे कुछ न कुछ चार्जेज जरूर होते हैं, पर निचे दिए गए 3 ब्रोकर के पास आप अपना डीमैट अकाउंट फ्री में खुलवा सकते हैं, मतलब आपका डीमैट अकाउंट फ्री में खुल जायेगा, आपको कोई अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। पर अकाउंट खोलने के बाद आपको अन्य ब्रोकर के तरह ही अलग-अलग चार्जेज देने पड़ेंगे:

  1. Groww.
  2. Angle one.
  3. UPstox.

क्या बिना बैंक अकाउंट के डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?

दोस्तों, आपको बता दें की आप बिना बैंक अकाउंट के डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास अपने नाम का बैंक अकाउंट होना अनिवार्ये हैं।

डीमैट अकाउंट में शेयर कितने दिन में आते हैं?

आपको बता दें की डीमैट अकाउंट में शेयर खरीदने या बेचने पर, आपका शेयर (T+2) दिन बाद आता हैं, यहाँ “T” का मतलब हैं ट्रेडिंग डे मतलब आप जिस दिन शेयर खरीदेंगे उसके 2 दिन बाद आपके अकाउंट में शेयर दिखने लगेगा।

डीमैट अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं ?

दोस्तों, आपको बता दें की अलग-अलग ब्रोकर, बैंक के अलग-अलग लिमिट होते हैं, जैसे ज़ेरोढा में आप UPI की मदद से एक बार में 2 लाख तक का फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं, और अगर आप 2 लाख से ज्यादा का फण्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको Internet banking का इस्तेमाल करना होगा जिसका upper लिमिट हैं 1 करोड़ रूपए, मतलब आप इंटरनेट बैंकिंग से 1 करोड़ तक का फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं, एक बार में।

वैसे ही कोटक सिक्योरिटीज के लिए UPI से 1 लाख तक और, Net banking से 5 करोड़ तक फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक बार में बैंक अकाउंट से कितना विथड्रॉल कर सकते हैं?

दोस्तों, डीमैट अकाउंट से विथड्राल का कोई लिमिट नहीं होता, आप जितना चाहे उतना पैसा एक बार में निकल सकते हैं।